एयर स्ट्राइक के बाद से बौखलाई पाक सेना लगातार तोड़ रही सीज फायर

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तानी सेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से अब तक 230 बार सीज फायर का उल्लंघन किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ,
  • 09 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

पाकिस्तान के हुक्मरान शांति और अमन की बात करते हैं, पर आंतकवाद पर उनके मुंह से कुछ नहीं निकलता. वहीं दूसरी तरफ सरहद पर पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नही आ रही है. बीते कुछ समय से लगातार भारतीय सेना भी ईंट का जवाब पत्थर से दे रही है.

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तानी सेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से अब तक 230 बार सीज फायर का उल्लंघन किया है. ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ऐसा कर रहा है, बल्कि साल की शुरुआत से लेकर पुलवामा के आतंकी हमले तक पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल पर 267 बार सीज फायर का उल्लघंन कर चुका है. हर बार भारतीय सेना ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है.

दुनिया भर में आतंकवाद पर हो रही किरकिरी और चौतरफा दबाव से तिलमिलाया पाकिस्तान सीमा पर पिछले तीन हफ्तों से  भारी गोलीबारी कर रहा है. भारत ने भी पाकिस्तान के इस हरकत का दमदार जवाब दिया है. सीमा पर इस कदर हालात तनावपूर्ण हैं कि अब वहां 155mm होवित्जर तोपें भी गरज रही हैं. आमतौर पर ऐसे विध्वंसक टैंकों का इस्तेमाल घोषित तौर पर युद्ध में ही किया जाता है.

Advertisement

इस तनाव के बीच कश्मीर में सेना का ऑल आउट ऑपरेशन भी तेजी से जारी है. सरहद पर चल रहे इस तनातनी के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत जमीनी स्थिति का जायजा लेने इन इलाकों में पहुंचे. पिछले हफ्ते वो नगरोटा के सेना मुख्यालय पहुंचे,  जहां हाल ही में आतंकी घटना हुई थी. शनिवार को सेना प्रमुख पश्चिमी सेना के हेडक्वार्टर पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों से बात की और स्थिति की जानकारी ली. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना प्रमुख को अभी की स्थिति से अवगत कराया गया है. साथ ही उन्होंने सांबा और अमृतसर सेक्टर में सुरक्षा माहौल और सेना की तैयारी की जानकारी ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement