सरकार जल्द ही उड़ानों के दौरान वाईफाई के इस्तेमाल की अनुमति दे सकती है

भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरने के दौरान जल्द ही यात्रियों को वाई फाई की सुविधा मिल सकती है. सरकार ने बुधवार को संकेत दिए कि आने वाले कुछ दिनों में इस संबंध में फैसला होने की संभावना है.

Advertisement
अब विमान मे होगी वाई फाई की सुविधा अब विमान मे होगी वाई फाई की सुविधा

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरने के दौरान जल्द ही यात्रियों को वाई फाई की सुविधा मिल सकती है. सरकार ने बुधवार को संकेत दिए कि आने वाले कुछ दिनों में इस संबंध में फैसला होने की संभावना है.

नगर विमानन सचिव आरएन चौबे ने विमानों में उड़ान के दौरान वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी एक सवाल के जवाब में बताया, 'मैं आपको दस दिनों में अच्छी खबर दे सकता हूं.' इस समय यात्रियों को भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरने के दौरान मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.

Advertisement

चौबे ने बताया, 'इस बात की काफी संभावना है कि अगले दस दिनों में भारतीय वायु क्षेत्र में वाईफाई चलाने की अनुमति दे दी जाएगी.' उड़ानों में वाईफाई के इस्तेमाल से कोई सुरक्षा मुद्दा जुड़ा होने के संबंध में उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि 'आवाज और डाटा को ट्रैक करने की क्षमता.' उन्होंने कहा कि जरूरी हुआ तो एजेंसियों की ब्यौरे तक पहुंच होगी और यदि जरूरत होती है तो इसे ट्रैक भी किया जा सकता है. इस सवाल पर कि क्या कॉल्स की भी अनुमति दी जाएगी, चौबे ने कहा कि यदि डाटा को अनुमति दी जाती है तो कॉल्स करना भी संभव होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमें ऐसा होने की भी उम्मीद है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement