भारत ने माना- हमारा एक मिग क्रैश, एक पायलट हुआ लापता

इससे पहले पाकिस्तान ने एक वीडियो के जरिए दावा किया था कि दो भारतीय पायलट उनके कब्जे में हैं. इनमें से एक पायलट का नाम विंग कमांडर अभिनंदन बताया जा रहा है.

Advertisement
वायुसेना के विमान (सांकेतिक फोटो) वायुसेना के विमान (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना की ओर से एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया गया था. विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया कि भारत ने मंगलवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. पाकिस्तान ने इसके बाद भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन हमारी जवाबी कार्रवाई की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हुआ.

Advertisement

इस पूरे ऑपरेशन में हमने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को ढेर कर दिया है. लेकिन इसमें हमारा एक मिग-21 क्रैश हो गया है और एक पायलट लापता है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार करने का दावा कर रहा और उसके बारे में जानकारी जुटाकर जांच की जा रही है.

क्या था पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि दो भारतीय पायलट उसके कब्जे में है जिनमें एक का नाम विंग कमांडर अभिनंदन बताया गया है. इससे पहले पाकिस्तान ने एक वीडियो के जरिए दावा किया था कि भारतीय पायलट उनके कब्जे में हैं.

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करने पर भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है. साथ ही भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक लड़ाकू विमान को भी ढेर कर दिया है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्थामन का विमान पाकिस्तान में क्रैश हुआ जिसके बाद उन्हें घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा एक अन्य पायलट को भी जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

हमने भारत में की बमबारी

पाकिस्तान ने अपने दावे को सही ठहराने के लिए कथित पायलट अभिनंदन का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह खुद को भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर बता रहा है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया है कि उनके लड़ाकू विमान ने भारत के कई इलाकों में बमबारी की है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भारत को बताना था कि हमारी सेना में दम है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि हमने अपनी स्ट्राइक में कोशिश की थी किसी को नुकसान ना पहुंचे. हमने 6 टारगेट तय किए थे, जिसके बाद हमने स्ट्राइक किया. हम बस ये बताना चाहते थे कि हम सबकुछ कर सकते हैं, लेकिन इलाके में शांति के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement