भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने गुरुवार को कई यूके मीडिया चैनलों को इंटरव्यू दिए. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई कार्रवाई सटीक और सीमित थी और उसका मकसद सिर्फ आतंकी ढांचे को निशाना बनाना था.
उन्होंने स्काई न्यूज को बताया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान को ऑफ-रैम्प लेने का सुझाव दे सकता है, जिससे टकराव खत्म हो सकता है. दोराईस्वामी ने लाइव इंटरव्यू में अमेरिका द्वारा घोषित आतंकी अब्दुर रऊफ की तस्वीर भी दिखाई, जो ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की नमाज अदा करते हुए देखे गए थे.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान को ऑफ-रैम्प लेने का सुझाव दे सकता है
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पिछले 30 सालों से आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है. दुनिया को यह काम 30 साल पहले करना चाहिए था कि वह पाकिस्तान को इसके आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए मजबूर करे.
जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को आगे और टकराव का डर है, तो उन्होंने साफ किया कि असल शुरुआत पाकिस्तान ने की थी और भारत की प्रतिक्रिया उचित और सैन्य तनाव को टालने वाली थी.
भारत ने सिर्फ आतंक के ठिकानों पर हमला किया
उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान की सेना या राष्ट्रीय ढांचे को निशाना नहीं बनाया. हमने सिर्फ आतंक के ठिकानों पर हमला किया. अगर पाकिस्तान हमारी सैन्य सुविधाओं पर हमला करना बंद कर दे, तो मामला वहीं खत्म हो सकता है.
पाकिस्तानी मीडिया द्वारा भारतीय विमान गिराए जाने के दावे पर उन्होंने कहा, अगर इससे पाकिस्तान को संतोष मिलता है, तो उसे यह मौका ऑफ-रैम्प की तरह इस्तेमाल करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
aajtak.in