2017 के ट्विटर ट्रेंडः सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए नेताओं में ट्रंप के साथ PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2017 में सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए दुनिया भर के नेताओं में से एक हैं. ट्वीटर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी से आगे केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं.

Advertisement
नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2017 में सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए दुनिया भर के नेताओं में से एक हैं. ट्वीटर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी से आगे केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक के दो पोस्ट 2017 के सबसे ज्यादा पसंद किए गए तीन ट्वीट्स में शामिल हैं. ट्वीटर की ओर से जारी किए गए डाटा के मुताबिक ओबामा का ट्वीट 'कोई भी व्यक्ति दूसरे की स्किन, बैकग्राउंड या फिर धर्म से नफरत करते हुए पैदा नहीं हुआ है. 'साल का दूसरा सबसे ज्यादा री-ट्वीट किया गया पोस्ट है.

Advertisement

कार्टर विल्करसन के ट्वीट 'कृपया मेरी मदद करें. एक व्यक्ति को उसके टुकड़े (मारिजुआना या गांजे के टुकड़े के संदर्भ में) की आवश्यकता है' को 3 करोड़ से ज्यादा (3.6 मिलियन) लोगों ने रीट्वीट किया और यह 2017 का सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया पोस्ट है.

डोनाल्ड ट्रंप के बाद PM मोदी

ट्वीटर के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के पास 44.1 मिलियन यानी 4.41 करोड़ फॉलोअर हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 37.5 मिलियन (3.75 करोड़) फॉलोअर हैं. 2017 के सबसे ज्यादा ट्वीट किए दुनिया भर के नेताओं में दोनों नेता क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

दुनिया के अन्य नेताओं की शीर्ष दस की सूची में वेनेजुएला के निकोलस मादुरो, तुर्की के रेसेप तैयप एर्दोगॉन, फ्रांस के एमैनुअल मैक्रोन, मैक्सिको के एनरिक पेना नीटो, अर्जेंटीना के मौरीसिप मैकरी, ब्रिटेन की थेरेसा मे, कोलंबिया के जुआन मैनुअल सांतोस और इंडोनेशिया के अकुन रेसमी जोको विडोडो शामिल हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दो अन्य ट्वीट साल के 10 सबसे ज्यादा पॉपुलर ट्वीट्स में भी शामिल हैं.

Advertisement

पॉपुलर ट्वीट में भी ओबामा का जलवा

ओबामा ने 10 जनवरी को ट्वीट किया, 'इसमें आप सबके लिए शुक्रिया शामिल है. मैं आखिरी बार आपसे कहता हूं, जैसे पहली बार कहा था. मैं आपसे विश्वास करने को कहता हूं. बदलाव के लिए मुझ पर भरोसा करने को नहीं, बल्कि खुद पर भरोसा करने को.

2 जनवरी 2016 को बतौर राष्ट्रपति ओबामा का ट्वीट 'आपकी सेवा करना मेरे जीवन के सम्मान की बात है. आपने मुझे एक बेहतर नेता और बेहतर इंसान बनाया.' साल 2017 का दूसरा सबसे ज्यादा पॉपुलर ट्वीट है.

बराक ओबामा ट्विटर हैंडल @BarackObama से ट्वीट करते थे और उनके पास 9 (97.6 मिलियन) करोड़ से ज्यादा फॉलोअर थे.

भारतीय मूल के अमेरिकी प्रीत भरारा इस साल अमेरिका के नए पॉलिटिकल अकाउंट में टॉप पर थे, जिन्हें सबसे ज्यादा फॉलो किया गया.

सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए न्यूज आउटलेट्स

इस साल दुनिया के 10 सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए न्यूज आउटलेट्स में फॉक्स न्यूज, सीएनएन, न्यूयॉर्क टाइम्स, एमएसएनबीसी, वाशिंगटन पोस्ट, द हिल, एनबीसी न्यूज, एबीसी, पॉलिटिको और एपी शामिल हैं.

चुने गए जन प्रतिनिधियों में सबसे ज्यादा इस साल ट्वीट किए गए लोगों में डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस और हाउस स्पीकर पॉल रेयान शामिल हैं.

Advertisement

साल 2017 में भारत के टॉप ट्विटर ट्रेंडः जानिए भारतीय पूरे साल किन विषयों पर बात करते रहे :-

1. इंटरटेनमेंट

1. #bahubali2

2.#bb11

3. #Mersal

2. न्यूज एंड पॉलिटिक्स

#Diwali

#gst

#mannkubaat

3. स्पोर्ट्स

#ct17

#indvpak

#IPL

#wwc17

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement