'माइंड रॉक्स' में कमलनाथ बोले- हम पर रहम न करें, हिम्मत है तो सरकार गिराए बीजेपी

कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चेतावनी दी है. बीजेपी नेताओं के सरकार गिराने के बयानों पर कमनलाथ ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं में ताकत है तो सरकार गिराए. वो बयानबाजी क्यों करते हैं. वो हमपर रहम ना करें.

Advertisement
सीएम कमलनाथ (फोटो- राजवंत सिंह) सीएम कमलनाथ (फोटो- राजवंत सिंह)

aajtak.in / सईद अंसारी

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कड़ी चेतावनी दी है. बीजेपी नेताओं के सरकार गिराने के बयानों पर कमनलाथ ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं में ताकत है तो सरकार गिराए. वो बयानबाजी क्यों करते हैं. वो हमपर रहम ना करें.

इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'माइंड रॉक्स' में शिरकत करते हुए कमलनाथ से जब सवाल किया गया कि बीजेपी के कई नेता कहते हैं कि वे जब चाहेंगे आपकी सरकार गिरा देंगे. इसपर कमलनाथ ने कहा कि हमने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है. विधानसभा में जब स्पीकर का चुनाव हुआ बीजेपी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था. तब क्या परिणाम रहा. वो (बीजपी) हारे. इसके बाद डिप्टी स्पीकर का चुनाव हुआ. उसमें भी वे हारे. इस कार्यक्रम का संचालन 'आजतक' के एक्जिक्यूटिव एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) सईद अंसारी ने किया.

Advertisement

सीएम ने कहा कि बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाकर रखने के लिए कहती है कि हम सरकार गिरा देंगे. आप बयानबाजी क्यों करते हैं. हिम्मत है तो आप सरकार गिराएं.

बता दें कि मध्य प्रदेश बीजेपी के कई नेता प्रदेश में सरकार गिराने का दावा करते हैं. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया था कमलनाथ सरकार बीजेपी की कृपा से चल रही है और जिस दिन पार्टी आलाकमान को छींक भर आ गयी, उसी दिन मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर से सत्ता में आ जाएगी.

लोकसभा चुनाव में मिली हार पर क्या बोले

लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में जनता ने हमें नकारा ये मुझे स्वीकार है. मैंने हार की जिम्मेदार ली. ये चुनाव राज्य के विषय पर नहीं था. हम स्वीकार करते हैं कि हम अपनी बात जनता तक नहीं पहुंचा पाए. इसे हम स्वीकार करते हैं.

Advertisement

सीएम ने कहा कि बीजेपी का एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं रहा और ये राष्ट्रभक्त की बात करते हैं. हमारा जो चुनावी तंत्र था वो बीजेपी से कमजोर था. हम जनता तक संदेश नहीं पहुंचा पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement