इंडिया टुडे इंपैक्ट: भारत से बांग्लादेश में गायों की तस्करी पर हरकत में आए राजनाथ, BSF के साथ बैठक की

भारत से बांग्लादेश में गायों की तस्करी की 'इंडिया टुडे' की खबर के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आया है. सूत्रों के मुत‍ाबिक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गायों की तस्करी और बॉर्डर से हो रही घुसपैठ पर चिंता जताते हुए राज्यों की पुलिस को आपसी तालमेल बेहतर बनाने की हिदायत दी है.

Advertisement
नदियों के रास्ते भी हो रही है गायों की तस्करी नदियों के रास्ते भी हो रही है गायों की तस्करी

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

भारत से बांग्लादेश में गायों की तस्करी की 'इंडिया टुडे' की खबर के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आया है. सूत्रों के मुत‍ाबिक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गायों की तस्करी और बॉर्डर से हो रही घुसपैठ पर चिंता जताते हुए राज्यों की पुलिस को आपसी तालमेल बेहतर बनाने की हिदायत दी है.

गृह मंत्री बोले- खुफिया सूचनाएं तुरंत साझा की जाएं
राजनाथ सिंह ने बीएसफ के बड़े अध‍िकारियों के साथ बॉर्डर सुरक्षा की खामियों को लेकर बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री ने बैठक में बीएसएफ अधिकारियों से कहा कि सभी इंटेलीजेंस सूचनाओं की रियल टाइम शेयरिंग के लिए राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर सेटअप बनाया जाए. बैठक में बीएसएफ और स्टेट पुलिस द्वारा जुटाई गई खुफिया सूचनाओं के आधार पर तुरंत कदम उठाने के लिए भी कहा गया ताकि सभी अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर घुसपैठ पर रोक लगाई जा सकते.

Advertisement

ईद पर बांग्लादेश में 2 लाख तक बिकीं भारतीय गायें
एक दिन पहले इंडिया टुडे ने खबर दी थी कि बांग्लादेश में भारत से समुद्री और दूसरे मार्गों के जरिए तस्करी कर बड़ी संख्या में गायों को लाया जा रहा है. बांग्लादेश में भारतीय बीफ की जबरदस्त डिमांड है और ईद में मांग चरम पर पहुंचने की वजह से भारत से लाई गई गायों को वहां 1 से 2 लाख रुपये तक बेचा गया.

सालाना 5 अरब डॉलर का काला कारोबार
डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सहगल ने बताया कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से सालाना 8 से 10 अरब डॉलर तक का गायों की तस्करी का कारोबार होता था. केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद इस काले कारोबार में कुछ कमी जरूरत आई, लेकिन अब भी सालाना 5 अरब डॉलर का कारोबार गायों की तस्करी कर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement