इंडिया टुडे ग्रुप को 48 ENBA अवॉर्ड्स मिलने पर बोले अरुण पुरी- श्रेष्ठता संस्थान से आती है

ENBA अवॉर्ड्स में आजतक को एक बार फिर से बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल समेत कई अवॉर्ड मिले हैं. वहीं इंडिया टुडे टीवी को सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी चैनल का अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही इंडिया टुडे ग्रुप ने रिकॉर्डतोड़ 48 अवॉर्ड्स पर कब्जा जमाया.

Advertisement
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

  • ENBA अवॉर्ड्स में छाया इंडिया टुडे ग्रुप
  • आजतक को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड

इंडिया टुडे ग्रुप ने एक्सचेंज फॉर मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (ENBA) में 48 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. आजतक को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का ENBA अवॉर्ड मिला. आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे टीवी को बेस्ट अंग्रेजी चैनल का अवॉर्ड मिला है. टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर और आजतक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद को एडिटर-इन-चीफ ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया. इंडिया टुडे टीवी ने जहां 24 अवॉर्ड पर कब्जा जमाया तो वहीं आजतक के खाते में 20 अवॉर्ड आए. इसके अलावा दो अवॉर्ड लल्लनटॉप और एक-एक अवॉर्ड न्यूज तक और आजतक एचडी को दिया गया.

Advertisement

ENBA में इतिहास रचने के बाद इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने ENBA में 48 अवॉर्ड्स जीते हैं. ये उपलब्धि दर्शाती है कि श्रेष्ठता सीधे संस्थान से आती है, क्योंकि हमने ये अवॉर्ड्स हर क्षेत्र में जीते हैं.

ये भी पढ़ें- ENBA अवॉर्ड्स जीतने पर बोलीं कली पुरी- हमारे न्यूजरूम में है विविधता

अरुण पुरी ने कहा कि इस अवॉर्ड को जीतने के लिए हम किसी एक एंकर या एक शो पर निर्भर नहीं रहते. ये सब हमारी संस्थान की वजह से है. मेरा हमेशा मानना है कि हम अपनी कोशिशें पत्रकारिता के मापदंड को बनाए रखने के लिए जारी रखेंगे.

आजतक को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिलने पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि हर बड़ी खबर में आप हमारे साथ जुड़ जाते हैं तो आपको और हमको इस बात का कोई आश्चर्य नहीं है कि चुनावी साल में आजतक ENBA का फिर से बेस्ट न्यूज चैनल चुना गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप का डंका, आजतक चुना गया बेस्ट न्यूज चैनल

उन्होंने कहा कि आपका और हमारा बंधन 20 साल से कायम है. हम 20 साल से आपके लिए ब्रेकिंग न्यूज लेकर आते हैं, पर पिछले वर्षों में ये पूरा संबंध थोड़ा अलग हो गया है. ये आपके और हमारे बातचीत के बारे में ज्यादा है, इसलिए अब आपका हमारे जीतने में और भी बड़ा योगदान है और इसके लिए हम आपके हमेशा के जैसे बहुत आभारी हैं.

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी और टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद

ये है अवॉर्ड की लिस्ट

इंडिया टुडे के 'रेड रिपोर्ट: छत्तीसगढ़' को बेस्ट करेंट अफेयर का ENBA अवॉर्ड

इंडिया टुडे के न्यूजट्रैक को बेस्ट लेट प्राइम टाइम शो (इंग्लिश) का ENBA अवॉर्ड

राजदीप सरदेसाई को बेस्ट स्पॉट न्यूज रिपोर्टिंग (इंग्लिश) का ENBA अवॉर्ड

नवीन बिष्ट को बेस्ट यूज ऑफ टेक्नोलॉजी का ENBA अवॉर्ड

रोहित सरदाना को बेस्ट स्पॉट न्यूज रिपोर्टिंग का ENBA अवॉर्ड

'सीधी बात' कार्यक्रम को बेस्ट टॉक शो (हिंदी) का ENBA अवॉर्ड

आजतक के कार्यक्रम 'खबरदार' को बेस्ट करेंट अफेयर का ENBA अवॉर्ड

'श्वेतपत्र' कार्यक्रम को बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम (हिंदी) का ENBA अवॉर्ड

इंडिया टुडे के 'कैंपस फेस-ऑफ' को बेस्ट टॉक शो (इंग्लिश) का ENBA अवॉर्ड

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement