इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: GST से दूर होगी विदेशी निवेश की समस्या

इंडिया टुडे कॉनक्लेव के तीसरे सत्र निजी निवेश की समस्या (प्राइवेट इंवेस्टमेंट प्रॉब्लम) पर चर्चा करते हुए गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज और एचडीएफसी ग्रुप के चेयरमैन दीपक पारिख ने भारत को निवेश के लिए अधिक लुभावना बनाने के तरीकों पर चर्चा की. इस सत्र का संचालन स्वेता पुंज ने किया.

Advertisement
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017

राहुल मिश्र / श्वेता पुंज

  • मुंबई,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

इंडिया टुडे कॉनक्लेव के तीसरे सत्र निजी निवेश की समस्या (प्राइवेट इंवेस्टमेंट प्रॉब्लम) पर चर्चा करते हुए गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज और एचडीएफसी ग्रुप के चेयरमैन दीपक पारिख ने भारत को निवेश के लिए अधिक लुभावना बनाने के तरीकों पर चर्चा की. इस सत्र का संचालन स्वेता पुंज ने किया.

देश में निवेश की चुनौती पर बोलते हुए दीपक पारिख ने कहा कि घरेलू खपत देश की सबसे बड़ी ताकत है. लेकिन नोटबंदी के बाद निजी खपत में गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि यह गिरावट ज्यादा दिन तक जारी नहीं रहेगी. पारिख के मुताबिक देश में जीएसटी लागू हो जाने के बाद निवेश में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा.

Advertisement

 

वहीं मौजूदा समय में कम विदेशी निवेश के लिए दीपक पारिख ने चीन को जिम्मेदार ठहराया. पारिख के मुताबिक चीन के निर्यात से घरेलू इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है. इसे करने के लिए अहम है कि भारत प्रोडक्शन क्वालिटी पर ध्यान दे क्योंकि खराब क्वाविटी टीन की कमजोरी है और इसी जगह भारत चीन को निर्यात में पीछे छोड़ सकता है.

गोदरेज समूह के आदि गोदरेज ने भी दावा किया कि जीएसटी देश के लिए एक बड़ा आर्थिक सुधार कार्यक्रम है. इसके लागू होने के बाद देश से भाग रहा विदेशी निवेश रुकेगा और घरेलू निवेश में भी इजाफा दर्ज होगा. गोदरेज के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद सरकार की कमाई में इजाफा होगा और कारोबारियों पर टैक्स का बोझ भी कम पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement