इंडिया टुडे ग्रुप के लोकप्रिय और चर्चित कार्यक्रम 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019' का आगाज हो गया है. कॉन्क्लेव के पहले दिन 'फ्लैशप्वाइंट: राजद्रोह: देशभक्ति का नया टेस्ट किट' सेशन में बीजेपी नेता और फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पॉल, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश डॉ. अशोक गांगुली, बीजेपी (पश्चिम बंगाल) के महासचिव सायंतन बसु और मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट रत्नाबोली राय ने अपने विचार रखे. इस महत्वपूर्ण सेशन में मंच का संचालन इंडिया टुडे टेलीविजन के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने किया.
सेडिशन पर चर्चा के दौरान बीजेपी नेता और फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने एक कॉर्टून बनाया उनको जेल हुई. बांग्ला वार्ता के संपादक को उनके घर से शाम 7 बजे घर से उठाया गया. उनको चप्पल भी नहीं पहनने दी गई. बाबुल सुप्रियो के साथ जब हम जादवपुर यूनिवर्सिटी गए तो लेफ्ट आइडियोलॉजी के छात्रों ने मुझे धक्का दिया, मुझे बैडली टच किया, मेरी साड़ी तक फाड़ दी गई, वो सब आप सब ने टीवी पर देखा.
बीजेपी नेता बोलीं- यह सेलेक्टिव सेक्युलरिज्म है
अग्निमित्रा ने आगे कहा कि उस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता से एक शब्द भी सहानुभूति का नहीं आया. पीएम को चिट्ठी लिखने का आपका अधिकार है. आप सब मामले में कैंडल मार्च निकालते हैं लेकिन आप तब कोई मार्च नहीं निकालते जब मालदा में किसी लड़की की रेप के बाद हत्या होती है. राज्य में बहुत ही सेलेक्टिव सेक्युलरिज्म है. और अच्छा है कि मैं उसका पार्ट नहीं हूं.
अग्निमित्रा ने कहा कि जब मुस्लिम भाई लिंच होता है तो आप प्रोटेस्ट करते हैं लेकिन जब हिंदू भाई लिंच होता है तो आप प्रोटेस्ट नहीं करते. तब आपकी कोई चिट्ठी क्यों नजर नहीं आती. इस पर आपत्ति जताते हुए एक्टिविस्ट रत्नाबोली राय ने कहा कि हमने आवाज उठाई है, हमने मुख्यमंत्री से बात की है. आप यह गलत कह रही हैं.
बीच चर्चा जब उठी प्याज की बात
चर्चा के दौरान अग्निमित्रा ने कहा कि मैं कह रही हूं कि अगर आप आवाज उठा रहे हो तो सब चीजों के खिलाफ आवाज उठाओ. ऐसा लग रहा है कि आप मुख्यमंत्री के खिलाफ आवाज नहीं उठाते क्योंकि आप उनसे डरते हैं. रत्नाबोली ने चर्चा के बीच पूछा कि प्याज का भाव क्या है. जिस पर बीजेपी महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि ममता जी से पूछो ना.
aajtak.in