प्रतीकात्मक से ताकतवर हौ गई है अब नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी: किरण रिजिजू

India Today Conclave 2019 मोदी सरकार में गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा क‍ि प‍िछले 5 सालों में केंद्र में बीजेपी सरकार होने से नॉर्थ ईस्ट में बड़े बदलाव आए हैं. जहां 2014 में इन राज्यों में बीजेपी प्र‍तीकात्मक रूप में थी. वहीं, अब वह इन राज्यों में ताकत के रूप में काम कर रही है.

Advertisement
क‍िरण र‍िज‍िजू (Photo: India Today) क‍िरण र‍िज‍िजू (Photo: India Today)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

एक बार फिर इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का मंच सज गया है, लोकसभा चुनाव 2019 से पहले इस मंच पर राजनीति के दिग्गज अपने विचार रख रहे हैं. इस कार्यक्रम में मोदी सरकार में गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू पहुंचे. वर्तमान पर‍िदृश्य में गृह मंत्रालय के  मुद्दों पर खुलकर तो बात नहीं क‍ि लेक‍िन नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी सरकार की वजह से क्या बदलाव हुए, उस पर जरूर प्रकाश डाला.

Advertisement

India Today Conclave 2019 के सत्र 'Second Lieutenants: Is the BJP war ready? Lessons. Introspection. And visions for the future' में बात करते हुए किरण रिजिजू ने कहा क‍ि प‍िछले 5 सालों में केंद्र में बीजेपी सरकार होने से नॉर्थ ईस्ट में बड़े बदलाव आए हैं.

र‍िज‍िजू ने कहा क‍ि 2014 में बीजेपी नॉर्थ ईस्ट में स‍िर्फ प्रतीकात्मक रूप में थी लेक‍िन 2019 में वह ताकत के साथ मौजूद है. नार्थ ईस्ट के कई राज्यों में सरकार है और कई में भागीदार है. स‍िक्योर‍िटी फोर्सेस एक्ट भी धीरे-धीरे करके उत्तर पूर्वी राज्यों में खत्म हो रहा है. स‍िर्फ नागालैंड में ये एक्ट अभी भी पूरी तरह मौजूद है. पीएम मोदी की लुक ईस्ट पॉल‍िसी के तहत नार्थ ईस्ट में व‍िकास भी हुआ है. वहां कई नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं और कुछ बन रहे हैं. 

Advertisement

अब जनता और नेता के बीच कोई बिचौलया नहीं

2019 का चुनाव क‍िन मुद्दों पर लड़ा जाएगा? इसका जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा कि किसी एक घटना से सरकार के प्रदर्शन का मुल्यांकन नहीं किया जाना चाहिए. सरकार के पूरे कामकाज का मूल्यांकन होना चाहिए. लोग हम तक सीधा पहुंच सकते हैं अब कोई बिचौलिया नहीं है.

एक चूक का होता है  भारी नुकसान

आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अगर पिछले पांच साल में देखें तो सीमाई इलाकों में कुछ आतंकी घटनाओं को छोड़ कर देश के अन्य हिस्सों में कोई घटना नहीं हुई. हमने आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर अच्छा काम किया है ज‍िससे 79 फीसदी घटनाएं कम हुई हैं. लेकिन सुरक्षा  के मुद्दे पर हर वक्त सतर्क रहना होता है, एक चूक का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि इनसे पहले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक से यह साबित होता है कि ये 2004 से 2014 वाली सरकार नहीं, 2014 से 2019 वाली सरकार है. अब पाकिस्तान को फैसला लेना है कि वो क्या करना चाहेगा. पाक पीएम इमरान खान को जवाब देते हुए शाह ने कहा कि पुलवामा के हमले की निंदा करना के लिए उन्हें कौन सा सबूत चाहिए.  

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में 1 और 2 मार्च को ज्वलंत मसलों पर शानदार बहस और चर्चाएं होंगी. दो दिन तक चलने वाले विचार और बहस के इस मंच पर आतंकवाद और सुरक्षा, विज्ञान और तकनीक, अध्यात्म, साथ ही इंटरनेट और मनोरंजन से जुड़े मसलों पर भी विचार रखे जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement