देश में नौकरी तो है, लेकिन अच्छी नौकरियों की दरकार: पनगढ़िया

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के पहले अहम सत्र डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड: मिस्ट्री ऑफ मिसिंग जॉब्स में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, कोटक-महेंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक, अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया और सेंटर फॉर पॉलिसी ऑल्टरनेटिव मोहन गुरुस्वामी ने शिरकत की.

Advertisement
कॉन्क्लेव में भाग लेते विशेषज्ञ कॉन्क्लेव में भाग लेते विशेषज्ञ

aajtak.in

  • नई दिल्ली/मुंबई,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

देश की आर्थिक रफ्तार उम्मीद के मुताबिक चल रही है, लेकिन लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा. विपक्ष कह रहा है कि देश को नई नौकरियों की दरकार है, जबकि सरकार का दावा है कि यह समस्या इतनी बड़ी नहीं जितनी विपक्ष कह रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यहां नौकरी तो है, लेकिन देश को अच्छी नौकरियों की जरुरत है.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के पहले अहम सत्र डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड: मिस्ट्री ऑफ मिसिंग जॉब्स में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, कोटक-महेंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक, अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया और सेंटर फॉर पॉलिसी ऑल्टरनेटिव मोहन गुरुस्वामी ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया.

बेरोजगारी इतनी बड़ी समस्या नहींः जयंत

सत्र के दौरान राजदीप ने पूछा कि आखिर देश इतनी तेज आर्थिक रफ्तार के साथ भाग रहा है तो नौकरियां है कहां, जिस पर जयंत सिन्हा ने कहा कि देश में बेरोजगारी इतनी बड़ी समस्या नहीं है जितना कांग्रेस दावा कर रही है.

कांग्रेस के नेता सचिन पायलट का कहना है कि बीजेपी का यह दावा कि देश में कई ऐसे क्षेत्र में नौकरियां आई हैं जिसे आंकड़ों में नहीं दर्शाया जा सका है, पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि पूरी ग्रोथ सिर्फ आंकड़ों में है, लेकिन नई नौकरियों को लाने की कोशिश करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह मानने की जरूरत है कि देश में रोजगार बड़ी चुनौती है क्योंकि इसे नकारने से कोई फायदा नहीं होगा.

Advertisement

चीन से पिछड़ गएः कोटक

इस सत्र के दौरान उद्धोगपति उदय कोटक ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी नौकरियां आ सकती हैं. 60 के दशक में भारत और चीन में लगभग एक समान जीडीपी थी. लेकिन फिर 70, 80 और 90 के दशक में चीन इतना आगे निकल गया कि हमें अगले कई दशक लग जाएंगे उसकी बराबरी करने में.

आर्थिक मामलों के जानकार और नीति आयोग के पूर्व चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि जॉबलेस ग्रोथ की पूरी डीबेट पूरी तरह बकवास है. यदि विकास दर बढ़ रही है तो जाहिर है कि लोगों को रोजगार मिल रहा है. अरविंद ने कहा कि कई सेक्टरों में आ रही नई नौकरियों को आंकड़ों में शामिल नहीं किया जा रहा है. लिहाजा देश में बेरोजगारी से बड़ी समस्या अर्ध-बेरोजगारी की है. देश में लोगों के लिए नौकरियां हैं, लेकिन जरूरत अच्छी नौकरियों की है.

1 फीसदी लोगों को मिल रहा फायदा

सेंटर फॉर पॉलिसी ऑल्टरनेटिव के चेयरमैन मोहन गुरुस्वामी ने कहा कि बीते 17 वर्षों में बेरोजगारी अपने न्यूनतम स्तर पर है लिहाजा मौजूदा सरकार इस बात को मान नहीं रही है कि देश में बेरोजगारी खतरनाक स्तर पर है. सच्चाई यही है कि देश में इकोनॉमी बढ़ रही है, लेकिन फायदा सिर्फ 1 फीसदी लोगों को हो रहा है. इसका नतीजा है कि देश में नई नौकरी नहीं पैदा हो रही है.

Advertisement

उदय कोटक ने कहा कि देश में नौकरी देने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं है. निजी क्षेत्र को इस काम में ज्यादा अहम भूमिका निभाने की जरूरत है. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि सबसे पहले यह पॉलिटिकल क्लास और खासतौर पर सत्तारूढ़ क्लास की जिम्मेदारी है कि उनकी नीतियों से देश में रोजगार के नए संसाधन पैदा हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement