लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव कम होता जा रहा है. गलवान घाटी के बाद चीनी सेना पैंगॉन्ग त्सो के फिंगर-4 से पीछे हट गई है. गौरतलब है कि सबसे पहले 5-6 मई को दोनों देशों की सेनाएं फिंगर-4 पर ही सामने आई थी. आज चीनी सेना ने फिंगर-4 से अपने बोट, गाड़ियां और बुलडोजर को हटा लिया है. चीनी सेना पीछे चली गई है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित दोभाल और चीन के विदेश मंत्री के बीच बातचीत के बाद चीनी सेना पीछे जा रही है. सबसे पहले चीनी सेना गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वॉइंट-14 से पीछे हटी थी. यह वही जगह है, जहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच खूनी झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.
यूपी में कल रात 10 बजे से फिर लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं
पेट्रोलिंग प्वॉइंट-14 से पीछे हटने के बाद चीनी सेना पेट्रोलिंग प्वॉइंट-15 और 17ए से पीछे हटी थी. इसके बाद चीनी सेना गोगरा और हॉट स्प्रिंग से दो किलोमीटर पीछे चली गई थी. अब पैंगॉन्ग त्सो के फिंगर-4 से चीनी सेना के पीछे हटने की खबर है. बताया जा रहा है कि चीनी सेना ने अपने साजो-सामान को भी हटा लिया है.
UP के मोस्टवांटेड विकास दुबे को हमने गिरफ्तार किया, 8 घंटे की पूछताछ: उज्जैन पुलिस
गौरतलब है कि भारत और चीन की सेना के बीच झड़प की शुरुआत फिंगर-4 से हुई थी. चीनी सेना ने फिंगर-4 से फिंगर-8 तक के इलाके में भारतीय सेना को पेट्रोलिंग करने से रोक दिया था. इसके साथ ही फिंगर-4 में चीन ने अपनी सेना का जमावड़ा भी बढ़ा दिया था, जिसका भारतीय सेना ने विरोध किया था.
लद्दाख: गोगरा और हॉट स्प्रिंग से 2 किमी पीछे हटी चीनी सेना, पैंगोंग के फिंगर 4 से भी खींचे कदम
भारतीय सेना हमेशा से फिंगर-8 तक अपना दावा करती रही और फिंगर-4 हमेशा भारतीय नियंत्रण में रहा है. चीनी सेना के पीछे हटने के बाद सूत्र ने कहा कि कुछ समय के लिए फिंगर 4 नो पेट्रोलिंग जोन रहेगा. दोनों सेना के बीच बफर जोन बनाया जा रहा है.
शिव अरूर