Independence Day 2020: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर Google ने बनाया ये शानदार Doodle

Google Celebrates India's 74th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस (15 August) के अवसर पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने शानदार डूडल (Doodle) बनाया है. गूगल ने वाद्य यंत्रों के माध्यम से भारतीय संगीत की झलक को दर्शाया है.

Advertisement
Independence Day 2020, 15 August Google Doodle Independence Day 2020, 15 August Google Doodle

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

देश आज 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day 2020) का जश्न मना रहा है. आजादी के इस खास अवसर पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने शानदार डूडल (Doodle) बनाया है. गूगल में स्वतंत्रता दिवस के डूडल में भारत के आर्ट और संगीत को दर्शाया है, जिसमें शहनाई, तुतेरी, ढोल, वीणा को दिखाया गया है.

गूगल ने स्वतंत्रता दिवस (15 August) के डूडल में भारतीय संगीत की विविधता को दिखाया है. सर्च इंजन गूगल इस खास डूडल के जरिए भारत की आजादी की सालगिरह का जश्न मना रहा है. मुंबई के आर्टिस्ट सचिन घानेकर द्वारा डिजाइन किए गए इस डूडल में भारतीय संगीत की विविधता को दर्शाया गया है.

Advertisement

गूगल ने वाद्य यंत्रों के माध्यम से भारतीय संगीत की झलक को दर्शाया है. डूडल पर क्लिक करने पर India Independence Day से जुड़े सर्च रिजल्ट खुल रहे हैं. गूगल हर साल इसी तरह से स्वतंत्रता दिवस पर डूडल बनाकर आजादी का जश्न मनाता है.

ये भी पढ़ें- देश कैसे मना रहा है आजादी का 74वां जश्न, देखें लाइव तस्वीरें

बता दें कि भारत 15 अगस्त, 1947 को ब्रिटिश राज से आजाद हुआ था. पूरा देश 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है. इस दिन जगह-जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए आजादी का जश्न मनाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement