मीडिया कारोबारी राघव बहल के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे

मीडिया कारोबारी राघव बहल ने कहा है कि वह इस समय मुंबई से दिल्ली आ रहे हैं. उनके मुताबिक, उनका संस्थान नियम के मुताबिक टैक्स भरता है. 

Advertisement
राघव बहल (फोटो- फेसबुक) राघव बहल (फोटो- फेसबुक)

भारत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

मीडिया कारोबारी राघव बहल के घर और दफ्तर पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है.

राघव बहल ने अपने बयान में कहा है कि वह इस समय मुंबई में हैं. उन्होंने एडिटर्स गिल्ड को लिखे अपने बयान में कहा है कि मैं गिल्ड को इस चिंताजनक स्थिति के बारे में बताना चाहता हूं कि मेरे घर और द क्विंट के दफ्तर में आयकर विभाग के दर्जनों अधिकारी 'सर्वे' के लिए आ घुसे.

Advertisement

राघव बहल ने बताया है कि वह मुंबई से दिल्ली आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हम नियम से टैक्स भरने वाले संस्थान हैं. हम सभी उचित वित्तीय कागजात जांच के लिए पेश करेंगे.

राघव बहल ने इसके साथ ही कहा कि उन्होंने अपने घर में आए आयकर अधिकारी से साफ तौर पर कड़े शब्दों में कहा कि उनके घर से पत्रकारिता से संबंधित कोई भी दस्तावेज लेने या किसी ई-मेल को देखने की कोशिश न की जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया गया तो इसके खिलाफ जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

बहल ने उम्मीद जताई कि इस मामले में एडिटर्स गिल्ड उनका साथ देगा और इससे भविष्य में किसी भी मीडिया संस्थान के खिलाफ होने वाली ऐसी कार्रवाई के खिलाफ एकजुट होने की मिसाल पेश की जा सकेगी.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जांच करने वाले अधिकारियों का कहना है कि संबंधित जांच टैक्स नियमों का पालन न करने के संबंध में की जा रही है. अधिकारियों ने कहा है कि कई और कारोबारियों की भी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement