झुलसाती गर्मी से छत्तीसगढ़ के लोग परेशान

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के मैदानी हिस्सों में फ़िलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहेगा और कहीं-कहीं गर्म हवा के साथ लू भी चलेगी. प्रेदश के दक्षिणी भाग में अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है.

Advertisement
गर्मी से परेशान गर्मी से परेशान

सुनील नामदेव

  • छत्तीसगढ़ ,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. लू के थपेड़ों ने लोगों का अभी से घर के बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. राज्य में गर्मी के रुख को देखते हुए सरकार ने स्कुलों में सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक ही पढ़ाई के आदेश दिए हैं. राज्य के तमाम इलाकों में तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, अंबिकापुर और दुर्ग संभाग में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है.

Advertisement

जबकी रात में न्यूनतम तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच होता है. लिहाजा गर्मी के मारे लोगों का बुरा हाल है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान के और ज्यादा बढ़ने की चेतावनी दी है.

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के मैदानी हिस्सों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहेगा और कहीं-कहीं गर्म हवा के साथ लू भी चलेगी. प्रेदश के दक्षिणी भाग में अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है.

रायपुर बिलासपुर समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. दोपहर को चल रही गर्म हवाओं से बचने के लिए लोगों को अपने चेहरे ढ़कने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. रायपुर में रात बहुत गर्म है. बिलासपुर में प्रदेश का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिलासपुर सभांग के सभी जिलों में तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहा.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक राज्यभर में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री ज्यादा है. सूर्य के रौद्र रूप के चलते जहां सुबह हवा में 47 फीसदी नमी थी. वहीं शाम को घटकर 16 फीसदी रह गई है. इसके चलते कई लोग, मौसमी बिमारी की चपेट में भी आ रहे हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बूंदाबांदी की संभवना है. जबकी मैदानी हिस्से में कहीं-कहीं लू चलेगी. सामन्यतः मौसम शुष्क रहेगा दोपहर बाद आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement