राज ठाकरे को ED का नोटिस, कल होना होगा पेश

ILFS कोहिनूर सीटीएनएल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस भेजा है. राज ठाकरे को गुरुवार को 11 बजे ईडी के सामने पेश होना होगा.

Advertisement
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की फाइल फोटो (तस्वीर- फेसबुक) महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की फाइल फोटो (तस्वीर- फेसबुक)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

ILFS कोहिनूर सीटीएनएल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस भेजा है. राज ठाकरे को गुरुवार को 11 बजे ईडी के सामने पेश होना होगा. इसी मामले में पूर्व सीएम मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी से भी पूछताछ हो रही है, लेकिन उन्हें कल पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. वहीं मुंबई में ईडी दफ्तर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. ईडी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय उन्मेश जोशी के स्वामित्व वाले कोहिनूर सीटीएनएल में 850 करोड़ रुपये से अधिक के आईएल एंड एफएस के ऋण और निवेश की कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है. कोहिनूर सीटीएनएल एक रियलिटी क्षेत्र की कंपनी है जो पश्चिम दादर में कोहिनूर स्क्वॉयर टॉवर का निर्माण कर रही है.

जोशी की कंपनी और उसके निवेश पहले से ही सवालों के घेरे में हैं क्योंकि यह लगभग 135 करोड़ रुपये के आईएल एंड एफएस के प्रमुख डिफॉल्टरों में से है.

उन्मेश जोशी, ठाकरे और उनके सहयोगी द्वारा यह एक दशक पहले लॉन्च की गई थी. उनकी 421 करोड़ रुपये में विवादास्पद कोहिनूर मिल्स नंबर-3 खरीदने की योजना थी.

आईएल एंड एफएस ने 2008 में अचानक कथित तौर पर इस सौदे से हाथ पीछे खींच लिए और महज 90 करोड़ रुपये में अपने शेयरों को बेच दिया. इससे बड़ा नुकसान हुआ और बाद में ठाकरे भी अपने शेयर बेचने के बाद इससे बाहर निकल गए.

Advertisement

जोशी का कोहिनूर समूह उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी द्वारा स्थापित किया गया था. यह पहले कोहिनूर सीटीएनएल को नियंत्रित करता था.

मनसे के प्रवक्ता संदीप देशपांडे और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी ने ईडी के इस कदम की तीखी आलोचना की. उन्होंने इस कार्रवाई के लिए केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया है.

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement