IIT प्रवेश परीक्षा अगले साल से पूरी तरह ऑनलाइन: JAB

एक बयान में आईआईटी मद्रास के निदेशक और जेएबी 2017 के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने कहा, 'यह फैसला किया गया कि जेईई एडवांस्ड 2018 से ऑनलाइन प्रारूप में होगी. परीक्षा के संबंध में उचित समय पर जेएबी द्वारा आगे जानकारी दी जाएगी.'

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

नंदलाल शर्मा

  • चेन्नई ,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए प्रवेश परीक्षा 2018 से पूरी तरह ऑनलाइन होगी. संयुक्त दाखिला बोर्ड (जेएबी) रविवार को यह फैसला किया. आईआईटी दाखिले पर नीति निर्माण संगठन जेएबी ने चेन्नई में हुई बैठक में फैसला किया.

एक बयान में आईआईटी मद्रास के निदेशक और जेएबी 2017 के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने कहा, 'यह फैसला किया गया कि जेईई एडवांस्ड 2018 से ऑनलाइन प्रारूप में होगी. परीक्षा के संबंध में उचित समय पर जेएबी द्वारा आगे जानकारी दी जाएगी.'

Advertisement

मानव संसाधन मंत्रालय ने पूर्व में संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स ऑनलाइन कराने का विकल्प शुरू किया था. जेएबी सदस्य ने कहा, साजो-सामान और मूल्यांकन आसान बनाने के लिए आज यह फैसला किया गया कि जेईई एडवांस्ड ऑनलाइन होनी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement