केरल: पत्रकार की मौत मामले में IAS अधिकारी गिरफ्तार, बाइक को मारी थी टक्कर

केरल में पत्रकार की मौत मामले में आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकिटरमण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल श्रीराम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल त्रिवेंद्रम में आईएएस अधिकारी की कार ने पत्रकार की बाइक को टक्कर मार दी थी. 

Advertisement
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त पत्रकार की बाइक (फोटो-ANI) सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त पत्रकार की बाइक (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

केरल में पत्रकार की मौत मामले में आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकिटरमण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल श्रीराम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल त्रिवेंद्रम में आईएएस अधिकारी की कार से पत्रकार की बाइक को टक्कर मार दी थी जिसके बाद पत्रकार केएम बशीर की मौत हो गई थी.

बशीर त्रिवेंद्रम में सिराज अखबार में ब्यूरो चीफ थे. केएम बशीर बाइक से कहीं जा रहे थे तभी आईएएस अधिकारी ने अपनी कार से टक्कर मार दी थी.

Advertisement

केएम बशीर की उम्र 35 साल बताई जा रही है. घटना के समय आईएएस अधिकारी  श्रीराम वेंकिटरमण अपने एक मित्र के साथ कार से कहीं जा रहे थे. श्रीराम ने दिए बयान में कहा कि उस वक्त वे नहीं बल्कि उनका मित्र कार चला रहा था. हालांकि, चश्मदीदों का कहना है कि दुर्घटना के समय वो शख्स ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चलाने वाले शख्स की पहचान करने के लिए जांच कर रही है.

बता दें कि 2017 में वेंकटरमण ने उस समय लोकप्रियता बटोरी थी जब देवीकुलम में उप-कलेक्टर के तौर पर उन्होंने मुन्नार हिल स्टेशन पर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement