कराची लिटरेचर फेस्टिवल में जाने के लिए पाकिस्तान की ओर से वीजा ना दिए जाने पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह वीजा ना दिए जाने से व्यथित हैं साथ ही केंद्र सरकार से मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुपम खेर ने कही ये बातें-
1. मैं किसी पर गुस्सा नहीं हूं पर मैं व्यथित हूं.
2. मैंने अप्लाई नहीं किया, ये बयान पाक का गलत है.
3. लिट फेस्ट के आयोजकों को पाक ने कहा कि अनुपम को मत बुलाओ.
4. मैंने नहीं, आयोजक ने मांगा था वीजा.
5. पिछले 15 दिन से दस्तावेज तैयार थे.
6. भारत सरकार मेरे मामले को गंभीरता से ले.
7. कला और कलाकार के लिए कोई दीवार नहीं होनी चाहिए.
8. पीएम के पक्ष में बोलना भी एक वजह संभव.
9. दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने की कोशिशों को इससे झटका लगेगा.
10. यदि मुझे भविष्य में वीजा मिलता है तो पाकिस्तान जरूर जाऊंगा.
ब्रजेश मिश्र