हैदराबाद एनकाउंटर: पुलिस पर फूलों की बारिश, लगाए गए जिंदाबाद के नारे

लोगों ने एनकाउंटर पर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस पर फूलों की बारिश की गई. लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इसके साथ ही कई जगहों पर पुलिसवालों को लड्डू खिलाया गया और आतिशबाजी की गई.

Advertisement
पुलिसकर्मियों पर की गई फूलों की बारिश (फोटो-ANI) पुलिसकर्मियों पर की गई फूलों की बारिश (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस में चारों आरोपियों का आज तड़के एनकाउंटर कर दिया गया. एनकाउंटर उसी जगह पर किया गया, जहां डॉक्टर दिशा के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया गया था. एनकाउंटर की खबर पाकर एनएच-44 के अंडरपास के पास भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने एनकाउंटर पर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस पर फूलों की बारिश की गई. लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

Advertisement

मौका-ए-वारदात पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं. पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. लोगों ने पुलिसवालों को गोद में उठा लिया है. इसके साथ ही कई जगहों पर पुलिसवालों को लड्डू खिलाया गया और आतिशबाजी की गई. डॉक्टर दिशा के पड़ोसियों ने भी पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement