शादी के बाद की 'शोले', तलाक के लिए टावर पर चढ़ गया डॉक्टर

मामला तेलंगाना के अरपल्ली गांव का है. यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर बी. अजय कुमार राव अपनी पत्नी से परेशान होकर 40 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. जिसे पुलिस के आश्वासन के बाद उतारा गया.

Advertisement
टावर पर चढ़ गया डॉक्टर. टावर पर चढ़ गया डॉक्टर.

आदित्य बिड़वई / आशीष पांडेय

  • हैदराबाद ,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

आपको शोले फिल्म का वो सीन तो याद होगा जिसमें वीरू बसंती से प्यार का इजहार करने पानी की टंकी पर चढ़ जाता है. ऐसा ही वाकया तेलंगाना में हुआ है, जहां एक डॉक्टर पति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. लेकिन फिल्म और डॉक्टर की जिंदगी में फर्क बस इतना है कि वो पत्नी से तलाक के लिए टावर पर चढ़ गया.

Advertisement

मामला तेलंगाना के अरपल्ली गांव का है. यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर बी. अजय कुमार राव अपनी पत्नी से परेशान होकर 40 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. जिसे पुलिस के आश्वासन के बाद उतारा गया.

राव का आरोप है कि उसकी पत्नी लस्या उस पर झूठे आरोप लगाकर पुलिस केस कर रही है. इससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया है. पत्नी को कई बार उसने समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं मान रही है.

इस बारे में जगित्याल थाने के पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश ने बताया कि, "अजय और लस्या की शादी सात साल पहले हुई थी. उनकी एक बेटी भी है. हाल ही अजय पर उसकी पत्नी ने घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया है.

इस बारे में डॉक्टर अजय ने पत्र लिखकर आला अफसरों से शिकायत की है कि, "मेरी पत्नी ने मुझे घर के बाहर निकाल दिया है और मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज की है. पुलिस इस मामले को लेकर मुझ पर दबाव डाल रही है. अजय ने मांग की है कि उसे उसकी बेटी की कस्टडी मिले और पत्नी से हर हाल में तलाक उसे चाहिए. फिलहाल कपल को फैमिली काउंसलिंग के लिए भेजा गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement