नोटबंदी से वो डरें जिनकी नीयत ठीक नहीं: जितेंद्र सिंह

क्या फैसले के बाद सरकार के भीतर घबराहट है? जितेंद्र सिंह ने कहा कि बड़ा फैसला और ऐतिहासिक कदम उठाने के बाद ऐसा होता है, खुद वित्त मंत्री पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं.

Advertisement
जितेंद्र सिंह ने बताया ऐतिहासिक कदम जितेंद्र सिंह ने बताया ऐतिहासिक कदम

अभि‍षेक आनंद / कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:17 AM IST

पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि नोटबंदी से गृहणियों या व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि डर वो रहे हैं जिनकी नीयत में खोट है. उन्होंने कहा है कि अगर विपक्ष यूपी और पंजाब चुनाव की टाइमिंग का सवाल उठा रहा है तो इसका मतलब भी यही है कि उनके एंड पर कुछ गलत रहा होगा.

Advertisement

जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में लाइनें लगी हैं, ये सही है. लेकिन ये शताब्दी का क्रांतिकारी फैसला है. ये फैसला मोदी युग के स्वर्णिम और ऐतिहासिक फैसले के तौर पर याद किया जाएगा. पीएमओ में राज्य मंत्री ने इस बात को स्वीकारा कि लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि इतने बड़े फैसले से पहले लोगों के लिए इंतजाम नहीं किए जा सकते थे, क्योंकि काले धन वालों को मौका मिल जाता.

क्या फैसले के बाद सरकार के भीतर घबराहट है? जितेंद्र सिंह ने कहा कि बड़ा फैसला और ऐतिहासिक कदम उठाने के बाद ऐसा होता है, खुद वित्त मंत्री पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं.

तजामुल को सराहा
जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर की तजामुल को कामयाबी पर बधाई दी. उन्होंने 'आज तक' को भी बहुत बधाई दी कि चैनल ने उस लड़की की कामयाबी को हाइलाइट किया. सिंह ने कहा कि उन्हें मौका आर्मी ने दिया, आर्मी अच्छा काम कर रही है और ये संकेत है कि जम्मू कश्मीर का युवा मुख्यधारा से जु़ड़कर कामयाबी हासिल करना चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement