केरल में गौ वध से आक्रोशित हिंदू युवा वाहिनी ने वड़ोदरा में कांग्रेस ऑफिस पर किया हमला

इससे पहले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वड़ोदरा के डांडिया बाजार में कांग्रेस पार्टी के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाया.

Advertisement
मवेशी बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर दक्षिण भारत में विरोध प्रदर्शन मवेशी बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर दक्षिण भारत में विरोध प्रदर्शन

गोपी घांघर

  • वड़ोदरा,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

पशु बिक्री पर प्रतिबंध के खिलाफ केरल में सार्वजनिक रूप से गौकशी करने वाली कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आक्रोश की चिंगारी गुजरात पहुंच गई है. गौ वध से आक्रोशित हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वड़ोदरा में कांग्रेस ऑफिस पर हमला कर दिया. मामला सोमवार की शाम का है.

इससे पहले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वड़ोदरा के डांडिया बाजार में कांग्रेस पार्टी के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाया. हालांकि बाद में यह प्रदर्शन उग्र हो गया और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ऑफिस पर पत्थरबाजी कर दी. इससे ऑफिस के शीशे और खिड़कियां टूट गए.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पार्टी के स्थानी इकाई अध्यक्ष और वड़ोदरा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में विपक्ष के नेता दौड़े-दौड़े ऑफिस पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया.

गौरतलब है कि वध के पशु मेलों में मवेशियों की बिक्री पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया. इसके चलते दक्षिण भारतीय राज्यों में काफी आक्रोश की स्थिति है. राजनीतिक और आम लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी विरोध प्रदर्शन में दो दिन पहले कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने सार्वजनिक गौ वंश का वध कर दिया. इसको लेकर पूरे में तीखी प्रतिक्रिया हुई.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना की निंदा करते हुए इसे बर्बर बताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन नहीं करती है. बाद में पार्टी ने तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement