दिल्ली सरकार-MCD को HC की फटकार, बोला- बैठक का इंतजार नहीं करते मच्छर

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बार से दिल्ली सरकार को फटकार लगाई. डेंगू और चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम न उठाने के लिए कोर्ट ने दिल्ली सरकार और तीन नगर निगमों जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
सरकार और विभागों को लगाई फटकार सरकार और विभागों को लगाई फटकार

केशवानंद धर दुबे / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बार से दिल्ली सरकार को फटकार लगाई. डेंगू और चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम न उठाने के लिए कोर्ट ने दिल्ली सरकार और तीन नगर निगमों जिम्मेदार ठहराया. अदालत ने आप सरकार और नगर निगम के प्रति नाराजगी जाहिर की.

कोर्ट ने लगाई फटकार
अदालत ने कहा, मच्छर बैठकों का इंतजार नहीं करते. अगर सरकार और नगर निगम काम करती हैं तो वो काम दिखता क्यूं नहीं है. मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने कहा कि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया. अधिकारियों ने मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. अब तक जनता को इस बारे में जानकारी देने के लिए विज्ञापन जारी करने जैसा कोई ऐहतियाती कदम भी नहीं उठाया गया.

Advertisement

पीठ ने कहा कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर भी कोई जागरूकता कार्यक्रम या विज्ञापन जारी नहीं किया. पीठ दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी. जिनमें अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी में इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए.

पिछले साल भी डेंगू से नहीं मिली थी राहत
बता दें कि दिल्ली में बीते हफ्ते चिकनगुनिया के 3 मामले सामने आए. जिसके बाद से दिल्ली में चिकनगुनिया के कुल मामले बढ़कर 89 हो गए हैं. दिल्ली में इस साल डेंगू के कुल 36 मामले सामने आए हैं. पिछले साल डेंगू के सिर्फ 7 मामले सामने आए थे और साल खत्म होने तक बढ़कर 4432 तक पहुंच चुके थे. पिछले साल डेंगू से 10 लोगों की मौत की पुष्टि भी एमसीडी ने की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement