दिल्ली समेत उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अभी तक उत्तर भारत में पुरबा हवाओँ का जोर बना हुआ है और इसी वजह से यहां के ज्यादातर इलाकों में नमी का लेवल 75 से लेकर 90 फीसदी के स्तर पर बना हुआ है.

Advertisement
कई इलाकों में बारिश की संभावना कई इलाकों में बारिश की संभावना

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में दिन उमस भरे और रातें गरम हो चली हैं. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में रात का तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच झूल रहा है, यानी रात का तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है. दिन के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है यानी दिन का तापमान सामान्य के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस ऊपर है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ये स्थिति अगले दो दिनों तक इसी तरह से बनी रहेगी.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अभी तक उत्तर भारत में पुरबा हवाओं का जोर बना हुआ है और इसी वजह से यहां के ज्यादातर इलाकों में नमी का लेवल 75 से लेकर 90 फीसदी के स्तर पर बना हुआ है. नमी ज्यादा होने की वजह से जहां एक तरफ दिन और रात के तापमान ऊपर चढ़ गए हैं वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत में कोई वेदर सिस्टम नहीं बन पा रहा है इससे यहां पर नमी का स्तर कम भी नहीं हो पा रहा है. उधर, दूसरी तरफ मानसून वापसी की प्रक्रिया भी तेजी नहीं पकड़ पा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में जो भी सिस्टम बन रहे हैं उनका रुख दक्षिण और पश्चिम भारत की तरफ है और उनसे उत्तर भारत पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है.

Advertisement

इससे मध्य भारत के साथ-साथ पश्चिमी घाट के कोंकण-गोवा, मुंबई-सूरत के आसपास झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है. इस वेदर सिस्टम की वजह से राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में अगले 48 घंटों तक नमी का लेवल बढ़ा रहेगा और इससे बढ़े हुए तापमान के चलते लोगों को बेचैनी बनी रहेगी.

पिछले 24 घंटों में हुई बारिश पर नजर डालें तो हरनाई में 13 सेंटीमीटर, सूरत में 10 सेंटीमीटर, भुज और मालेगांव में 6 सेंटीमीटर और चूरू में 4 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉ़र्ड की गई है. ऐसा पूर्वानुमान है कि अगले तीन-चार दिनों तक महाराष्ट्र और गुजरात के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश का सिलसिला तेज हो जाएगा. इसी के साथ सिक्किम और इससे लगे नेपाल के हिमालय क्षेत्रों में जोरदार बारिश का सिलसिला कई जगह पर देखा जाएगा. लेकिन इन सबके बीच उत्तर भारत में उमस भरी गरमी का सामना करना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement