हरियाणा ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट में कहा, मुरथल में कोई दुष्कर्म नहीं

हरियाणा सरकार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में मुरथल में एक ढाबे के पास महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपों को खारिज किया गया है.

Advertisement
खेतों में मिले थे महिलाओं के अंत:वस्त्र खेतों में मिले थे महिलाओं के अंत:वस्त्र

लव रघुवंशी / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

हरियाणा सरकार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में मुरथल में एक ढाबे के पास महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपों को खारिज किया गया है. लेकिन इसके साथ ही कहा गया है कि कुछ महिलाओं का उत्पीड़न किया गया.

सरकारी सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि पिछले महीने के जाट आंदोलन के दौरान महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप गलत थे.

Advertisement

हरियाणा सरकार ने अपनी रिपोर्ट में आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि शिकायत दाखिल करने के लिए कोई चश्मदीद या पीड़ित सामने नहीं आया है.

खेतों में मिले थे महिलाओं के अंत:वस्त्र
सूत्रों के अनुसार कथित घटना की जगह के पास कपड़े की एक दुकान है जिसे लूट लिया गया था. कुछ खबरों में कहा गया था कि मुरथल के एक खेत में महिलाओं के अंत:वस्त्र पड़े मिले थे, जिससे कहा गया कि यौन उत्पीड़न की घटनाएं हुईं हैं.

उत्पीड़न हुआ लेकिन यौन उत्पीड़न का सबूत नहीं
सूत्रों के अनुसार हरियाणा सरकार की रिपोर्ट में कहा गया कि जाट आंदोलन के दौरान कुछ महिलाओं का उत्पीड़न किया गया लेकिन यौन उत्पीड़न का कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement