हरियाणाः कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जेल तोड़ना चाहते हैं ओम प्रकाश चौटाला

रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए चौटाला भावना में इस कदर बह गए कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर उनको जेल भी तोड़नी पड़ी तो वह भाग कर कार्यकर्ताओं के पास आ जाएंगे.

Advertisement
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला

नंदलाल शर्मा / मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़ ,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

हरियाणा में अध्यापकों की भर्ती घोटाले के चलते तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला आजकल पैरोल पर हैं. जेल से बाहर आते ही बड़े चौटाला ने अपने मन की इच्छा जाहिर कर दी है कि पिछला चुनाव भले ही हार गए हो, लेकिन अब अगला चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए चौटाला भावना में इस कदर बह गए कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर उनको जेल भी तोड़नी पड़ी तो वह भाग कर कार्यकर्ताओं के पास आ जाएंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि ओम प्रकाश चौटाला पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं और इस दौरान वो लगातार राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. चौटाला अपने पुत्र अजय चौटाला और 53 दूसरे अन्य आरोपियों सहित वर्ष 2000 में जेबीटी अध्यापकों के भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा भुगत रहे हैं.

चौटाला पर 3206 लोगों को गलत नौकरियों बांटने का आरोप है. उन्हें वर्ष 2013 में सजा सुनाई गई थी और निचली अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में वर्ष 2015 में सही ठहराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement