खट्टर-केजरीवाल मिलेंगे कब, अबतक दोनों खेल रहे हैं मिलन का खेल?

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में ये जरूर कहा है कि मैं बुधवार को चंडीगढ़ में उनके साथ मीटिंग की उम्मीद करता हूं.

Advertisement
मनोहर लाल खट्टर और अरविंद केजरीवाल मनोहर लाल खट्टर और अरविंद केजरीवाल

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

दिल्ली में जहरीली धुंध का मुद्दा अब दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राजनीतिक लड़ाई बनता जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से इस मसले पर पहले मिलने का समय मांगा तो अब खट्टर ने जवाब में केजरीवाल पर ही सवाल दाग दिए. दोनों नेता एक-दूसरे से मुलाकात को लेकर हर घंटे नई बात बता रहे हैं.

Advertisement

सोमवार को पहले मनोहर लाल खट्टर ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि मैं दिल्ली में हूं, कहां है आपकी मीटिंग? खट्टर ने जब केजरीवाल से ये सवाल किया तो अरविंद केजरीवाल ने भी इसका जवाब देने में देरी नहीं की. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गेंद फिर से खट्टर से पाले में डाल दी.

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सर, मेरा ऑफिस लगातार मीटिंग तय करने की कोशिश कर रहा है.' केजरीवाल ने सीधे तौर पर खट्टर को ये जवाब दिया. इसके बाद केजरीवाल ने सोमवार शाम एक और ट्वीट कर खट्टर से बात होने की जानकारी दी.

इस ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ''खट्टर जी मुझे फोन किया. वो कल दिल्ली में रहेंगे. उन्होंने कहा है कि वो व्यस्त हैं, इसलिए दिल्ली में नहीं मिल सकते. खट्टर जी ने मुझसे बुधवार को चंडीगढ़ में मिलने के लिए कहा है.'

Advertisement

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में ये जरूर कहा है कि मैं बुधवार को चंडीगढ़ में उनके साथ मीटिंग की उम्मीद करता हूं.

ये है पूरा मामला

दरअसल, दिल्ली में स्मॉग बढ़ने के बाद अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर समस्या पर चर्चा करने की बात कही थी. इसके बाद केजरीवाल ने खट्टर को लेटर भी लिखा. जिसका मुख्यमंत्री खट्टर ने लेटर से जवाब देते हुए उन पर सवाल दाग दिए.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केजरीवाल से सवाल किया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास के इलाकों में पराली जलाने से रोकने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं? साथ ही खट्टर ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वह केजरीवाल से 'कभी भी, कहीं भी' मिलने को तैयार हैं.  

खट्टर ने चिट्ठी में क्या लिखा

केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में खट्टर ने कहा है कि दिल्ली में करीब 40,000 हेक्टेयर जमीन पर करीब 40,000 परिवार खेती करते हैं. खट्टर ने 10 नवंबर को लिखे अपने पत्र में कहा है, 'मैं आठ नवंबर की आपकी चिट्ठी के जवाब में यह लिख रहा हूं. मेरा मानना है कि कोई एक व्यक्ति, संगठन या सरकार वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं कर सकती है. ऐसी सामूहिक समस्याओं के समाधान के लिए सभी को अपने-अपने हिस्से का काम करना होगा. सबसे महत्वपूर्ण बात, इन सकारात्मक कदमों के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए मजबूत प्रक्रिया की जरूरत है.'

Advertisement

वहीं पिछले सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा था कि चूंकि यह कई राज्यों के बीच का मामला है, इसलिए इसमें केन्द्र का हस्तक्षेप अनिवार्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement