भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह का दिन यानी महाशिवरात्रि का दिन, शुक्रवार को पूरे भारत में मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. कहा यह भी जाता है कि इसी दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इस दिन व्रत , उपवास , मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व है.
इस महाशिवरात्रि पर ऐसे विशेष संयोग बन रहे हैं जिससे उन लोगों को खास लाभ मिलने वाला है जो लोग अब तक मनचाहे वर की तलाश में हैं. कुंवारी कन्याओं और कुंवारे पुरूषों के लिए ये महाशिवरात्रि अजब संयोग लेकर आई है. लेकिन इन संयोगों का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप शिव की उतनी ही तपस्या करेंगे जितनी माता पार्वती ने की थी.महाशिवरात्रि के मौके पर लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर शुभकामनाएं भी देते हैं.
आप भी नीचे लिखे मैसेज भेजकर अपने साथियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं...
1.
ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही मेरी श्वास
ॐ नम: शिवाय!
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
2.
जिस समस्या का ना कोई उपाय.....
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई
3.
शिव की भक्ति से नूर मिलता है...!
सबके दिलों को सुकून मिलता है...!
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम...!
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है...!
4.
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई
5.
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल
6.
भोले की भ्कित में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्री मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.
7.
हम भक्त हैं उनके, हम पर भोलेनाथ का साया
हमारे भोले ही सबकुछ बाकी तो सब मोह माया
8.
भोले आएं आपके द्वारा
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
aajtak.in