गुरुग्राम में दिनदहाड़े हेड कॉन्स्टेबल का अपहरण, सफारी सवार बदमाश ले गए

साइबर सिटी गुरुग्राम में हेड कॉन्स्टेबल के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल राजीव नगर इलाके में तकरीबन 2 बजे टाटा सफारी में आए 6 से 7  बदमाशों ने हेड कॉन्सटेबल मदन जो सिविल लाइन्स थाने में तैनात थे, उनका अपहरण कर लिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:20 AM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में हेड कॉन्स्टेबल के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल राजीव नगर इलाके में तकरीबन 2 बजे टाटा सफारी में आए 6 से 7  बदमाशों ने हेड कॉन्सटेबल मदन जो सिविल लाइन्स थाने में तैनात थे, उनका अपहरण कर लिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

एसीपी क्राइम शमशेर सिंह के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल मदन जिनकी सिविल लाइन्स थाने में तैनाती थी. पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने साथियों को बुलाकर इस अपहरण की वारदात को अंजाम दे डाला.

Advertisement

पुलिस ने वारदात के बाद नाकों को फौरन एक्टिव किया जिसके बाद बौखलाए बदमाश गाड़ी और हेड कॉन्स्टेबल को सेक्टर 12 A के पास छोड़ फरार हो गए. बहरहाल पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल मदन का मेडिकल करवा मामले की जांच शुरू कर दी है.  

वहीं हेड कॉन्स्टेबल के अपहरण की सूचना से पूरे इलाके में जहां डर का माहौल है तो वहीं पुलिस कमिश्नरेट में भी हड़कंप मच गया. बहरहाल पुलिस ने टाटा सफारी गाड़ी को कब्जे में ले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement