कांग्रेस ने पीएम मोदी पर ली चुटकी, गुरदासपुर जीत के लिए कहा शुक्रिया

कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के स्वर्ण सेलारिया पर 1 लाख 93 हजार 219 वोटों से जीत दर्ज की.

Advertisement
गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस की दमदार जीत गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस की दमदार जीत

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP से सीट छीनने के बाद कांग्रेस ने चुटकी लेने के अंदाज में केंद्र सरकार और PM मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने गुरदासपुर में मिली जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है.

रविवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना हुई, जिसमें कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने यहां अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के स्वर्ण सेलारिया पर 1 लाख 93 हजार 219 वोटों से जीत दर्ज की.

Advertisement

सुनील जाखड़ को जहां 4 लाख 99 हजार 752 वोट, बीजेपी के सवर्ण सलारिया को 3 लाख छह हजार 533 वोट, तो वहीं AAP उम्मीदवार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया को महज 23 हजार 579 वोट मिले. इस दौरान 7 हजार 587 लोगों ने नोटा का बटना दबाया.

कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा, "कांग्रेस की जीत के लिए मैं अभिनंदन दूंगा प्रधानमंत्री मोदी जी को, क्योंकि बहुत मेहनत किया उन्होंने. जहां-जहां वह जाते हैं लोगों को जोड़ने की बात नहीं करते, लोगों से प्रेम की बातें नहीं करते. उनको नजर आता है हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई. प्रतिशत में बात करते हैं वह. वोटों के परसेंटेज से देश नहीं चलता. देशवासियों को हिंदुस्तानी समझना होगा, उनके दिल में बंटवारा मत लाइए."

केरल से कांग्रेस नेता वडक्कन ने मोदी के गले लगाने को लेकर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा, "भाषण देना एक बात होता है. भाषण आप बहुत दे सकते हैं कि वह मेरा दोस्त है, भले उस सज्जन से आप पहली बार मिले हों. सबसे गले मिलते हों, अच्छी बात है. लेकिन बात यह है कि गले मिलने से दिल नहीं मिलता. गले मिलने और दिल मिलने में फर्क है."

Advertisement

वडक्कन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के साथ संबंध सुधरने का संकेत देने वाला ट्वीट करने पर कही.

वडक्कन ने कहा, "अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अच्छा रिश्ता है़. इन हालात में आप बार-बार बोलते जा रहे हैं कि हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है, जवाब दे दिया ट्रंप ने."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement