तुगलकी फरमान से भी बड़ा है यह फरमान, सबको हो रही परेशानी: गुलाम नबी आजाद

आज़ाद बोले कि ये सर्जिकल स्ट्राइक ब्लैक मनी पर है या सर्जिकल स्ट्राइक आम आदमी को मारने के लिए है ? यह फैसला किसको दुखी: करने के लिए है या किसको खुश करने के लिए.

Advertisement
राज्यसभा नेता विपक्ष गुलाम नब़ी आजाद राज्यसभा नेता विपक्ष गुलाम नब़ी आजाद

कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नब़ी आजाद ने आजतक से खास बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 500-1000 के नोट बंद करने के ऐलान को तुगलकी फरमान कहना बहुत छोटा होगा, तुगलक बहुत छोटा आदमी था, यह तो उससे भी बड़ा फरमान है.

आज़ाद बोले कि ये सर्जिकल स्ट्राइक ब्लैक मनी पर है या सर्जिकल स्ट्राइक आम आदमी को मारने के लिए है ? यह फैसला किसको दुखी: करने के लिए है या किसको खुश करने के लिए.

Advertisement

उन्होनें कहा कि हम काले धन के खिलाफ है लेकिन 500 और 1000 के नोट बंद करके चालू क्यों करें और 2000 का नोट क्यों लाए ? क्या कम जगह में ज्यादा आए इस वजह से यह फैसला लिया है.

केन्द्र सरकार ने जिस तरह से यह कदम उठाया है, उससे जनता, किसान सभी लोग परेशान हो रहे है. सांसद तक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, किसी के पास सामान खरीदने के पैसे नहीं, मेरे कई जानने वालो को शादियां कैंसिल करनी पड़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement