सांस्कृतिक रूप से पिछड़ा है गुजरात? ट्विटर पर विजय रूपाणी और रामचंद्र गुहा में बहस

मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने गुरुवार को कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी खफा हो गए. जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर ही बहस छिड़ गई.

Advertisement
इतिहासकार रामचंद्र गुहा इतिहासकार रामचंद्र गुहा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

  • इतिहासकार रामचंद्र गुहा के ट्वीट पर विवाद
  • गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने ट्वीट पर घेरा

कोरोना वायरस संकट के बीच देश में लगातार राजनीति भी जारी है. गुरुवार को ट्विटर पर इसका ही एक नजारा दिखा. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और इतिहासकार रामचंद्र गुहा के बीच गुरुवार को ट्विटर पर बहस शुरू हो गई. दोनों लोग गुजरात के कल्चर और इतिहास को लेकर आमने-सामने आ गए. दरअसल, अपने ट्वीट में रामचंद्र गुहा ने गुजरात को सांस्कृतिक रूप से पिछड़ा हुआ बताया, जिसपर गुजरात के सीएम ने जवाब दिया.

Advertisement

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि गुजरात, भले ही आर्थिक रूप से एडवांस राज्य हो लेकिन सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है. वहीं, बंगाल आर्थिक रूप से पिछड़ा है लेकिन सांस्कृतिक रूप से काफी आगे है’. रामचंद्र गुहा ने अपने ट्वीट में ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रेट के कथन का इस्तेमाल किया, जो उन्होंने 1939 में लिखा था.

अब इसी पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उन्हें जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने लिखा कि पहले ब्रिटिशों ने देश को बांटने और राज करने की कोशिश की. अब एक खास ग्रुप है जो भारतीयों को अलग-अलग रूप में बांटना चाहता है.

विजय रुपाणी ने लिखा कि देशवासी इस तरह की चालों में नहीं आएंगे, गुजरात भी महान है और बंगाल भी महान है. भारत एक है. हमारी सांस्कृतिक नींव मजबूत हैं और आर्थिक आकांक्षाएं ऊंची हैं.

Advertisement

गुजरात सीएम के इस बयान के बाद रामचंद्र गुहा ने एक और ट्वीट किया और सफाई दी. उन्होंने लिखा कि जब मैं कोई कथन ट्वीट करता हूं तो वो मुझे रिसर्च के दौरान मिलते हैं. ऐसे में जरूरी नहीं कि मैं उन विचारों से सहमत रहता हूं. ऐसे में आप अपना गुस्सा या प्यार सिर्फ उस व्यक्ति के लिए ही रखें, जिनका वो कथन है.

पटेल को मंत्री नहीं बनाना चाहते थे नेहरू? ट्विटर पर रामचंद्र गुहा और मोदी के मंत्री आमने-सामने

आपको बता दें कि इससे पहले भी रामचंद्र गुहा अपने बयानों और ट्वीट को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से भिड़ चुके हैं. बीते दिनों विदेश मंत्री एस. जयशंकर से उनकी एक मुद्दे पर ट्विटर पर ही भिड़ंत हो गई थी. तब दोनों के बीच देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर बहस हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement