भाजपा को नहीं भा रही ममता की 'दीदीगीरी', रूपाणी बोले- खो बैठी हैं मानसिक संतुलन

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता रोड शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया है.

Advertisement
विजय रूपाणी (फाइल फोटो) विजय रूपाणी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी बंगाल सरकार और वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगातार ही आड़े हाथ लेती रही है. भाजपा ममता के राज में हिंसा और दादागीरी का दावा करती रही है. अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता रोड शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ममता अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं और ‘दीदीगीरी’ में लिप्त हो रही हैं. रूपाणी ने वडोदरा में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता और उनकी पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस को उपयुक्त जवाब देगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि दीदी (ममता) अपना मानसिक संतुलन पूरी तरह से खो चुकी हैं. उन्होंने लोकतंत्र को कलंकित किया और दीदीगीरी (शब्द दादागीरी के समान) में लिप्त हुईं.’’उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पश्चिम बंगाल के लोग ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे. पश्चिम बंगाल के लोग चुनाव में उन्हें उपयुक्त जवाब देंगे.’’

आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर ये मुद्दा उठाया और कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में हिंसा फैला रही हैं. वहीं,  भाजपा के जेपी नड्डा ने भी कहा कि बंगाल के लोग ही ममता बनर्जी को जवाब दें.

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. बुधवार को शाह के रोड-शो के दौरान झड़प हो गई थी. इसमें समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी गई जिसके लिए दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement