हमारे प्यादे ने वजीर को हराया था... गुजरात की जनता लेगी बदलाः शरद यादव

शरद यादव ने आज तक से बातचीत के दौरान कहा कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान हमारे क्या प्यादे ने उनके वजीर को मार गिराया था, उसी तरह अब गुजरात की जनता भी बीजेपी को सबक सिखाएगी. शरद यादव ने यह भी कहा कि वह खुद जल्दी ही गुजरात का दौरा करेंगे और प्रदेश में सभाएं करके बीजेपी की पोल खोलेंगे.

Advertisement
जेडीयू के बागी नेता शरद यादव जेडीयू के बागी नेता शरद यादव

नंदलाल शर्मा / आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

गुजरात में पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल द्वारा बीजेपी पर एक करोड़ रुपये ऑफर करने के गंभीर आरोपों के बाद दिल्ली में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्षी दल के तमाम नेताओं ने बीजेपी की ओर तोप का मुंह खोल दिया है. जेडीयू सांसद शरद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग चुनाव में किए हुए वादे पूरे नहीं कर पाए हैं. नरेंद्र पटेल ने जो आरोप लगाया है उससे गुजरात में बीजेपी की हालत का पता चल रहा है.

Advertisement

शरद यादव ने आज तक से बातचीत के दौरान कहा कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान हमारे क्या प्यादे ने उनके वजीर को मार गिराया था, उसी तरह अब गुजरात की जनता भी बीजेपी को सबक सिखाएगी. शरद यादव ने यह भी कहा कि वह खुद जल्दी ही गुजरात का दौरा करेंगे और प्रदेश में सभाएं करके बीजेपी की पोल खोलेंगे.

यादव ने सिर्फ BJP ही नहीं बल्कि चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आयोग ने बीजेपी को गुजरात में जुमले बांटने और सपने दिखाने की खुली छूट दे रखी है, लेकिन जनता सब देख रही है और वह चुनाव में इसका हिसाब जरूर करेगी.

गौरतलब है कि पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी जॉइन करने के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. इतना ही नहीं नरेंद्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10 लाख रुपये सामने रखकर कहा कि यह पैसे उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए मिले थे.

Advertisement

शरद यादव ने कहा कि नरेंद्र पटेल ने बीजेपी की पोल खोल दी है. बिना नाम लिए इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए शरद यादव ने कहा कि वह आजकल मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं. गाय की पूंछ पकड़कर चल रहे हैं. लोगों के किचन में झांक रहे हैं और दिवाली मना रहे हैं, लेकिन जनता मालिक है और वह सब देख रही है.

जेडीयू के बागी नेता शरद यादव ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ आने के लिए और साझी विरासत के चौथे कार्यक्रम के लिए उन्होंने राहुल गांधी को भी न्योता दिया है, जिसका आयोजन 27 तारीख को मुंबई में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement