GST का सबसे ज्यादा असर दिल्ली के व्यापारियों पर?

दिल्ली के कई व्यापारी ऐसे भी है जिन्हें GST के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. ऐसे में उन्हें भी जीएसटी लागू होने के साथ मुश्किलें हो सकती हैं.

Advertisement
जीएसटी लागू होने के साथ मुश्किलें? जीएसटी लागू होने के साथ मुश्किलें?

अभि‍षेक आनंद / शुभम गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

देश में एक जुलाई से GST लागू होने जा रहा है. ऐसे में दिल्ली के व्यापारी काफी परेशान हैं. उनका मानना है कि GST का असर दिल्ली में व्यापार कर रहे व्यापारियों पर सबसे ज्यादा होगा. सबसे पहला और मुख्य कारण ये है कि अभी हर प्रदेश में अलग अलग टैक्स है. ऐसे में दिल्ली में सबसे सस्ता सामान मिलता है. मगर GST लागू होने के बाद एक ही भाव में हर जगह सामान मिलेगा. ऐसे में अब कोई दूर से दिल्ली नहीं आएगा सामान खरीदने.

Advertisement

दिल्ली के चांदनी चौक में थोक सामानों के विक्रेता अनिल मेहरा का कहना है कि अब दिल्ली कौन व्यापारी आएगा? यहां आसपास वाले छोटे व्यापारी नहीं आएंगे. दिल्ली में भले ही माल नहीं बनता हो, मगर बिकता तो दिल्ली में है.

कपड़ा व्यापारी रंजन छाबड़ा का कहना है कि हां, कपड़ा व्यापारियों पर बहुत असर पड़ेगा. क्यूंकि इससे पहले कभी टैक्स नहीं होता था कपड़े पर. मगर अब 5 फीसदी टैक्स कपड़े पर लगा दिया गया है.

अब जबकि कुछ ही दिन रह गए है GST के लागू होने में, ऐसे में दिल्ली के कई व्यापारी ऐसे भी है जिन्हें GST के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. ऐसे में उन्हें भी जीएसटी लागू होने के साथ मुश्किलें हो सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement