शहर की लड़कियां फिगर खराब होने के डर से बच्चों को नहीं पिलाती हैं दूध: आनंदी बेन

उन्होंने आगे कहा कि बॉटल का दूध बच्चे को मत पिलाओ. इससे फिगर बिगड़ने से कोई लेना-देना नहीं है. महिलाओं को समझाइश देते हुए कहा कि प्रसूति सहायता का पैसा मिल रहा है उसे संभल कर खर्च करो, अपने पति को मत दो और उस पैसे से गर्भावस्था में फल खरीद कर खाओ ताकि तुम्हारा बच्चा स्वस्थ रहे.

Advertisement
आनंदी बेन पटेल. आनंदी बेन पटेल.

आदित्य बिड़वई

  • इंदौर ,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लड़कियों पर दिए एक बयान के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि, "आजकल शहर की लड़कियां फिगर खराब होने के डर से बच्चों को अपना दूध नहीं पिलातीं. वो बच्चों को बॉटल पर चढ़ा देती है फिर जैसे बॉटल फूट जाती है वैसे ही नसीब भी फूट जाता है."

यह बात राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इंदौर में काशीपुरी के आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं से कही. वे यहां एकीकृत बाल विकास परियोजना के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि बॉटल का दूध बच्चे को मत पिलाओ. इससे फिगर बिगड़ने से कोई लेना-देना नहीं है. महिलाओं को समझाइश देते हुए कहा कि प्रसूति सहायता का पैसा मिल रहा है उसे संभल कर खर्च करो, अपने पति को मत दो और उस पैसे से गर्भावस्था में फल खरीद कर खाओ ताकि तुम्हारा बच्चा स्वस्थ रहे.

बता दें कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अधिकारियों से आंगनवाड़ी का रिपोर्ट कार्ड भी मांगा. उन्हें जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा में केंद्र पर दर्ज कुपोषित बच्चों की जानकारी दी. साथ ही  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एमवाय अस्पताल का भी मुआयना किया.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन इसके पहले भी हरदा जिले के टिमरनी स्थिति आंगनवाड़ी केंद्र में बयान के कारण चर्चा में आई थी. उन्होंने कहा था कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविवाहित हैं, बावजूद इसके मोदी जी को पता है कि डिलीवरी के समय और बाद में महिलाओं व बच्चों को क्या-क्या परेशानियां होती हैं." उनका यह बयान काफी वायरल हुआ था.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि आनंदी बेन पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त होने के बाद अपने बयानों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रही हैं. चित्रकूट दौरे के एक वीडियो में वह भाजपा के लोगों को यह समझाते हुए विवादों में आई थीं कि भाजपा को कैसे वोट मिलेंगे और 2022 तक पीएम मोदी का सपना कैसे पूरा होगा.

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं आनंदी बेन...

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को कुछ माह पहले ही मध्य प्रदेश की राज्यपाल बनी. यह पद संभालने के बाद से ही वे महिलाओं के लिए कई तरह के उपक्रमों पर काम कर रही हैं. हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव भी उन्होंने नहीं लड़ा था. आनंदीबेन के बाद विजय रूपाणी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement