जम्मू-कश्मीर में नहीं बनेगी सैनिकों और पंडितों के लिए अलग से कॉलोनी!

जम्मू कश्मीर में पंडितों और सैनिकों के लिए अलग कॉलोनी के बनाने को लेकर चल रही अटकल बाजियों पर विराम लग गया. केंद्र सरकार ने संसद को जानकारी दिया है कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और सैनिकों के लिए अलग से कॉलोनी बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा बल (प्रतीकात्मक तस्वीर) जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा बल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

जम्मू कश्मीर में पंडितों और सैनिकों के लिए अलग कॉलोनी के बनाने को लेकर चल रही अटकल बाजियों पर विराम लग गया. केंद्र सरकार ने संसद को जानकारी दिया है कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और सैनिकों के लिए अलग से कॉलोनी बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कांग्रेस के अश्विनी कुमार द्वारा पूछे गए एक सवाल का लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सेपरेट सैनिक और पंडित कॉलोनी बनाने का कोई भी प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement

सरकार का नहीं है कॉलोनी का प्लान
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने लोकसभा में बताया कि सरकार ने 18 नवंबर 2015 को सिर्फ एक योजना बनाई थी जिसके तहत 3000 नौकरियां पंडितों के लिए निकाली गई थीं जबकि 6000 ट्रांजिट आवास भी उनके लिए बनाने की योजना थी. पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि घाटी में पंडितों और सैनिकों के लिए कॉलोनियां बनाने का प्रस्ताव है. इन खबरों के आने के बाद कश्मीर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी.

हुआ था कॉलोनी का विरोध
कश्मीर घाटी में प्रस्तावित सैनिक और पंडित कॉलोनियों के खिलाफ कश्मीर भर में झडपों और प्रदर्शनों का दौर कई दिनों तक चला था. जाहिर है कि हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों गुटों और जे.के.एल.एफ. ने जनवरी में शुक्रवार की जुमा नमाज के बाद लोगों से कॉलोनियों के खिलाफ प्रदर्शन और काले झंडे फहराने का आह्वान किया था.

Advertisement

62 हजार कश्मीरी पंडित हुए थे विस्थापित
यहां आपको याद दिला दें कि घाटी में आतंकवाद आने के बाद कश्मीर से 62 हजार कश्मीरी पंडित परिवार विस्थापित हुए थे. विस्थापितों में से 40 हजार जम्मू में हैं जबकि बाकी के 2000 के आसपास दिल्ली और अन्य जगहों पर बसे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement