Google ने वसंत के मौके पर आज यानी गुरुवार को खास डूडल (Spring Season Google Doodle) बनाया है. इस डूडल में खरगोश को दिखाया गया है. यह खरगोश हॉट-एयर बलून में बैठा दिख रहा है. Google Doodle का रंग नीला है. इस दिन को खगोल विज्ञान की भाषा में वसंत का पहला दिन कहा गया है. इसे वर्नल इक्विनॉक्स भी कहा जाता है. यानी आज से वसंत ऋतु की शुरुआत हो गई है.
वसंत ऋतु (Spring Season) के पहले यानी आज के दिन, रात और दिन दोनों बराबर होते हैं, यानी 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पृथ्वी का सूर्य के प्रति किसी तरफ भी झुकाव नहीं होता. वो एकदम सीधी होती है.
इस दिन सूर्य भूमध्य सागर के ठीक ऊपर होता है और पृथ्वी उसके ठीक सीधे होती है. इसे इक्वीनॉक्स भी कहा जाता है. दरअसल, साल में दो बार ऐसा होता है जब हमारी पृथ्वी सूर्य से बराबर की दूरी पर होती है यानी उसका सूर्य के किसी भी तरफ झुकाव नहीं होता है.
ऐसा एक बार मार्च में और दूसरी बार सितंबर के महीने में होता है. मार्च में यह दिन 19, 20 या 21 तारीख के दिन होता है.
किसी भी तरफ झुकी नहीं होती है आज से रात के मुकाबले दिन ज्यादा बड़े होने शुरू हो जाएंगे और गर्मी के बढ़ने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. 20 मार्च से पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाना शुरू करेगी. यह सिलसिला 21 जून 2020 तक जारी रहेगा. बता दें कि साल में एक ही बार पृथ्वी सूर्य की ओर झुकी होती है.
aajtak.in