BJP में पर्रिकर को हटाने की हिम्मत नहीं, सता रहा राफेल का डर: कांग्रेस

गोवा कांग्रेस के नेता गिरीश चोडणकर ने पत्रकारों से कहा कि मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि पर्रिकर के पास राफेल डील से संबंधित बहुत सारी सूचनाएं होंगी क्योंकि उनके रक्षा मंत्री रहते हुए ही फ्रांस के साथ यह सौदा किया गया था

Advertisement
फ्रांस के रक्षा मंत्री जीन वेस ली ड्रियन के साथ मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो-Reuters) फ्रांस के रक्षा मंत्री जीन वेस ली ड्रियन के साथ मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो-Reuters)

वरुण शैलेश

  • पणजी,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा मांगने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं. कांग्रेस का कहना है कि पर्रिकर के पास राफेल डील से संबंधित सभी जानकारियां हैं, जिनके जरिए वह मोदी और शाह को 'ब्लैकमेल' कर सकते हैं और यही वजह कि उन्हें कोई मुख्यमंत्री की कुर्सी से हिला नहीं सकता है.

Advertisement

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने यह आरोप ऐसे समय लगाया है जब भाजपा नेतृत्व ने यह घोषणा की है कि पर्रिकर गोवा सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे. जबकि इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि सेहत खराब होने के बाद पर्रिकर की जगह किसी अन्य शख्स को गोवा की कमान सौंपी जा सकती है.

गिरीश चोडणकर ने पत्रकारों से कहा, 'मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि पर्रिकर के पास राफेल डील से संबंधित बहुत सारी सूचनाएं होंगी क्योंकि उनके रक्षामंत्री रहते हुए ही फ्रांस के साथ यह सौदा किया गया था.'  चोडणकर का दावा है कि पर्रिकर का इस्तीफा मांगने के लिए मोदी और शाह में साहस नहीं है क्योंकि राफेल डील की वजह से सब लोग उनसे डरते हैं.

गौरतलब है कि लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. उनकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि राज्य में उनकी जगह किसी अन्य को नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि गोवा में गठबंधन की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने सारे दरवाजे खोल दिए हैं. कांग्रेस विधायकों ने अभी हाल में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने के लिए ज्ञापन दिया था. कांग्रेस हालांकि बार-बार यह बात दोहरा रही है कि उसके पास विधायकों की पर्याप्त संख्या है लेकिन उसे इस बात का भी डर है कि कहीं उसके विधायक भाजपा के झांसे में आकर 'खरीद-फरोख्त' का शिकार न हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement