गोवा के CM मनोहर पर्रिकर अस्पताल में भर्ती, 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी

इससे पहले शनिवार को ही स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर आई थी कि मनोहर पर्रिकर लाइफ सपोर्ट पर हैं. जिसे गोवा के एक वरिष्ठ मंत्री ने खारिज कर दिया था.

Advertisement
मनोहर पर्रिकर (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) मनोहर पर्रिकर (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को शनिवार को एंडोस्कॉपी के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वह 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.

बता दें कि कैंसर के चलते उनकी सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहता है. लेकिन कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी पर्रिकर एक ऐसे शख्स हैं जो कभी आराम नहीं करना चाहते. पर्रिकर का एडवांस पैन्क्रिएटिक कैंसर का इलाज एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को ही स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर आई थी कि मनोहर पर्रिकर लाइफ सपोर्ट पर हैं. जिसे गोवा के एक वरिष्ठ मंत्री ने खारिज कर दिया था. बता दें कि पर्रिकर (63) की तबीयत लंबे समय से नाजुक बनी हुई और उनका नियमित तौर पर इलाज चल रहा है.

राज्य के नगर नियोजन मंत्री विजय सरदेसाई ने पर्रिकर से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री की हालत उतनी खराब नहीं है जितना बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मैंने उनके साथ राजनीति और चुनाव आचार संहिता पर चर्चा की.

पार्टी में मनोहर पर्रिकर के काम के प्रति जोश और जज्बे की तारीफ होती रही है. हाल ही में गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा था कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जब तक जिंदा हैं, तब तक सीएम के पद पर बने रहेंगे. हालांकि कैंसर के चलते उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहता है. उनकी इस बीमारी में भी भाजपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार बनी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement