दार्जिलिंग: GJM का अल्टीमेटम- 12 घंटे में स्कूल खाली करें बाहरी छात्र

पश्चिम बंगाल से अलग कर गोरखालैंड राज्य बनाने की मांग करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा :जीजेएम: ने पहाड़ के विभिन्न आवासीय विद्यालयों कों 23 जून को 12 घंटे का वक्त दिया है ताकि छात्र सिलिगुड़ी और रोंगपो को खाली कर सकें.

Advertisement
दार्जिलिंग में जारी है संघर्ष दार्जिलिंग में जारी है संघर्ष

BHASHA

  • दार्जिलिंग,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

दार्जिलिंग की पहाड़ियों में जीजेएम के अनिश्चितकालीन बंद के सातवें दिन भी विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के बाद सामान्य जनजीवन बाधित रहा और इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. वहीं सुरक्षा बलों ने स्थिति पर कड़ी निगाह बनाए रखी. वहीं GJM ने स्कूलों से छात्रों को हटाने के लिए 23 जून को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 12 घंटे का समय दिया है.

Advertisement

बहरहाल दार्जिलिंग में कहीं भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है जहां शनिवार को जीजेएम कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष की कई घटनाएं हुई थीं. पश्चिम बंगाल से अलग कर गोरखालैंड राज्य बनाने की मांग करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा :जीजेएम: ने पहाड़ के विभिन्न आवासीय विद्यालयों कों 23 जून को 12 घंटे का वक्त दिया है ताकि छात्र सिलिगुड़ी और रोंगपो को खाली कर सकें.

एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को पत्र लिखकर सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सेवाएं ठप रहे. उन्होंने कहा कि चार दिन पहले रोकी गई ये सेवाएं कम से कम अगले सात दिनों तक ठप रहेंगी. स्थानीय लोगों ने इन उपाय को लोकतांत्रिक आंदोलन के खिलाफ दमनकारी कदम बताए हैं. अनिश्चितकालीन आंदोलन के सातवें दिन पहाड़ के विभिन्न स्थानों पर अलग राज्य के समर्थन में विरोध मार्च आयोजित किए गए.

Advertisement

पुलिस और सुरक्षा बलों ने बंद प्रभावित पहाड़ों की सड़कों पर गश्त की और दार्जिलिंग के प्रवेश और निकास द्वार पर पुलिस नाकाबंदी की गई. दवा दुकानों को छोड़कर सभी अन्य दुकानें, होटल और रेस्तरां बंद रहे. जीजेएम की तरफ से कल आयोजित सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पारित कर स्पष्ट किया गया कि इलाके से सुरक्षा बलों को हटाए जाने तक बंद जारी रहेगा.

जीजेएम के वरिष्ठ नेता बिनय तमांग ने कहा कि हमारी पार्टी की केंद्रीय समिति ने पहाड़ों में स्थित स्कूलों से छात्रों को हटाने के लिए 23 जून को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 12 घंटे का समय दिया है. उन्होंने कहा कि छात्रों को सिलिगुड़ी और रोंगपो केवल स्कूल बसों में जाने की अनुमति दी जाएगी. अनिश्चितकालीन बंद जारी रहेगा, केवल छात्रों को सुरक्षित बाहर जाने की अनुमति होगी. दार्जिलिंग से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित नक्सलबाड़ी इलाके में जीजेएम समर्थकों द्वारा चाय बगान मजदूरों को पीटने की खबर है लेकिन पार्टी ने आरोपों से इंकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement