गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा 38 करोड़ रुपए की कीमत का सोना, जांच जारी

जांच टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोने की सप्लाई कहां से हुई. इस बाबत इनकम टैक्स के बड़े अधिकारियों को भी सूचना भेजी गई है.

Advertisement
गाजियाबाद पुलिस ने 120 किलो सोना पकड़ा, कीमत लगभग 38 करोड़ गाजियाबाद पुलिस ने 120 किलो सोना पकड़ा, कीमत लगभग 38 करोड़

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से एक बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने आई है. मोदीनगर से अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हुई है. यहां 120 किलो सोना पकड़ा गया है. पुलिस ने एक वैन से सोने की बड़ी खेप बरामद की है. बरामद किए गए सोने की कीमत 38 करोड़ बताई जा रही है. इनकम टैक्स विभाग को पूरे मामले की सूचना पुलिस ने दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.

Advertisement

जिस वैन वाहन से इतनी बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ है, उसमें दो सुरक्षा गार्ड और एक ड्राइवर के साथ एक कैशियर सहित कुल 4 लोग मौजूद थे. इस वैन में कुछ बॉक्स के अंदर 120 किलो सोना मौजूद था. इतना सारा सोना एक साथ देख अफसर सकते में आ गए. जांच टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोने की सप्लाई कहां से हुई. इस बाबत इनकम टैक्स के बड़े अधिकारियों को भी सूचना भेजी गई है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट से सोने की इस बड़ी खेप को गाजियाबाद के रास्ते हरिद्वार ले जाया जा रहा था. जहां एक कंपनी को यह देना था. वैन के साथ मौजूद लोगों ने 109 किलो सोने से संबंधित कुछ कागजात पुलिस को सौंपे हैं. मोदीनगर पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के लिए इस वैन को रोक लिया है. वैन में मौजूद 4 लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार मामला आयकर विभाग और कस्टम विभाग से जुड़ा होने की वजह से इन विभागों को मामले की सूचना दी गई है. आयकर विभाग की विस्तृत जांच के बाद मामले का पूरी तरह खुलासा हो पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement