दमदम ब्लास्ट: एक और की मौत, घायल फल विक्रेता ने तोड़ा दम

नागेरबाजार इलाके में दो अक्टूबर को एक बहुमंजिली इमारत के सामने हुए एक बम विस्फोट में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे, जिसमें हलदर भी शामिल था.

Advertisement
दमदम ब्लास्ट में घायल फल विक्रेता की मौत. दमदम ब्लास्ट में घायल फल विक्रेता की मौत.

आदित्य बिड़वई

  • कोलकाता ,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

पश्चिम बंगाल के दमदम इलाके में हुए बम विस्फोट में घायल फल विक्रेता ने रविवार को दम तोड़ दिया. उसका इलाज कोलकाता के सरकारी अस्पताल में चल रहा था.

पुलिस ने कहा, "घायल अजित हलदर (38) ने रविवार को एसएसकेएम अस्पताल में दम तोड़ दिया, जो दमदम के नागेर बाजार में फल की एक दुकान लगाता था."

हलदार की मौत के बाद बम विस्फोट में मृतकों की संख्या दो हो गई है. उल्लेखनीय है कि नागेरबाजार इलाके में दो अक्टूबर को एक बहुमंजिली इमारत के सामने हुए एक बम विस्फोट में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे, जिसमें हलदर भी शामिल था.

Advertisement

ब्लास्ट पर सियासत...

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के ऑफिस के बाहर हुए धमाके के बाद राज्य में सियासत गरमाई हुई है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने इसके लिए 'हिंदू आतंकी' को दोषी ठहराया तो बीजेपी ने एनआईए से जांच की मांग की.

धमाके की एनआईए जांच की मांग करते हुए बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि राज्य में होने वाले धमाकों के लिए टीएमसी कनेक्शन पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि हम एनआईए जांच की मांग करते हैं. हर धमाकों में कहीं न कहीं कोई टीएमसी ऑफिस या फिर कोई अधिकारी शामिल रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement