तमिलनाडु संकट पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, शपथ में देरी पर दखल की मांग

तमिलनाडु में चल रहे सियासी संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से तमिलनाडु में तुरंत मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने की मांग की गई.

Advertisement
शशिकला और पन्नीरसेल्वम शशिकला और पन्नीरसेल्वम

अनुषा सोनी

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

तमिलनाडु में चल रहे सियासी संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से तमिलनाडु में तुरंत मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने की मांग की गई. याचिका में मांग है कि जिसके साथ ज्यादा विधायकों का समर्थन हो उसे शपथ दिलाकर संकट को खत्म किया जाए. साथ ही राज्यपाल से शपथ ग्रहण समारोह में देरी की वजह पूछने की भी मांग की गई.

Advertisement

SC में केविएट दाखिल
दूसरी तरफ इस मसले पर वकील जी.एस. मनी ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दायर की है. केविएट के जरिए उन्होंने मांग की है कि तमिलनाडु में मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर अगर कोई सुनवाई होती है तो उन्हें भी सुना जाए.

बता दें कि तमिलनाडु में कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम और एआईएडीएमके महासचिव शशिकला के बीच सियासी घमासान चल रहा है. दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ को लेकर खींचतान खत्म नहीं हो पा रही. इस सबके बीच तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव ने अब तक इस मसले पर कोई फैसला नहीं लिया है कि वो किसे मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए बुलाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement