पूर्व एयर चीफ मार्शल अनिल टिपनिस ने कहा है कि कारगिल युद्ध के वक्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान के खिलाफ एयर फोर्स का इस्तेमाल करना नहीं चाहते थे. यही नहीं टिपनिस ने कहा कि वाजपेयी ने सेना को लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की इजाजत नहीं दी थी.
पूर्व नेवी चीफ सुशील कुमार द्वारा लिखी गई किताब की लॉन्चिंग के वक्त ए टिपनिस ने उस घटनाक्रम को याद किया जब 1999 में उनकी और तत्कालीन आर्मी चीफ वेद मलिक की मीटिंग अटल बिहारी वाजपेयी के साथ हुई थी.
टिपनिस ने कहा कि वाजपेयी जनरल मलिक से जानना चाहते थे कि क्या थल सेना बिना एयर फोर्स की मदद के भारत की चौकियों पर किए गए कब्जों को आजाद करवा पाएगी. बता दें कि 1999 में पाकिस्तान सेना ने घुसपैठियों की मदद से जम्मू-कश्मीर में करगिल, द्रास, बटालिक सेक्टर के कुछ चौकियों पर कब्जा कर लिया था.
इस घटनाक्रम को याद करते हुए टिपनिस ने कहा, "जब तक वेद मलिक वाजपेयी के सवालों को जवाब भी दे पाते मैंने कहा आर्मी को इसकी जरूरत है और हम इसके लिए तैयार है, प्रधानमंत्री थोड़े चिंतामग्न हुए फिर बोले कल सुबह शुरुआत करिएगा."
पूर्व नेवी चीफ सुशील कुमार की किताब 'A Prime Minister to remember- Memories of a military chief', की लॉन्चिंग के मौके पर टिपनिस ने मीटिंग के उस पल को याद किया जब वाजपेयी ने कहा था कि हम लोग लाइन ऑफ कंट्रोल पार नहीं करेंगे. टिपनिस ने कहा, "मैं जैसा उनकी आवाज सुना करता था, उससे ज्यादा रौबदार आवाज में उन्होंने कहा, नहीं हमलोग लाइन ऑफ कंट्रोल पार नहीं करेंगे." टिपनिस ने कहा कि एयरफोर्स मात्र 6 घंटे के शॉर्ट नोटिस पर सेना के साथ हमले को तैयार थी.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!
aajtak.in