पूर्व एनएसए नारायणन ने कहा- स्थगित हो भारत-PAK वार्ता

हमले के दौरान तीन बार कमांडिंग अधिकारियों को बदलने के कदम की भी उन्होंने आलोचना की और इस बात का दावा किया कि जंग के दौरान कमांडरों को नहीं बदलने का खास नियम है.

Advertisement
पूर्व एनएसए एम के नारायणन पूर्व एनएसए एम के नारायणन

लव रघुवंशी / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद एयरबेस की सुरक्षा के लिए सेना के बजाय एनएसजी को तैनात किए जाने के फैसले की आलोचना करते हुए पाकिस्तान के साथ होने वाली आगामी विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को स्थगित करने का आह्वान किया है.

हमले के दौरान तीन बार कमांडिंग अधिकारियों को बदलने के कदम की भी उन्होंने आलोचना की और इस बात का दावा किया कि जंग के दौरान कमांडरों को नहीं बदलने का खास नियम है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि खासकर भारत की ओर से वार्ता को लेकर जुनून है. आगामी विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को निश्चित तौर पर स्थगित कर देना चाहिए जिसके लिए निश्चित स्तर का कुछ ग्लैमर भी डाला गया है.' इंडिया टुडे चैनल पर करण थापर के कार्यक्रम ‘नथिंग बट द ट्रूथ’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'अगर यही कारण है तो मैं यही कहूंगा कि अगर स्थितियां फलदायी नहीं हैं तो इसे स्थगित कर देना चाहिए. मैं इसे रद्द करने के लिए नहीं बल्कि स्थगित करने के लिए कह रहा हूं. इंतजार कीजिए और देखिए क्या होता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement