पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार 30 जून को करेंगे ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 महीने के अंतराल के बाद अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले मन की बात का प्रसारण 30 जून को होगा.

Advertisement
30 जून को 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो) 30 जून को 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 महीने के अंतराल के बाद अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले 'मन की बात' का प्रसारण 30 जून को होगा. 'मन की बात' कार्यक्रम का आखिरी प्रसारण लोकसभा चुनाव से पहले 24 फरवरी को हुआ था. तब पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि अब मई के आखिरी रविवार को ही मन की बात करेंगे.

Advertisement

30 जून को होने वाले मन की बात के प्रसारण की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि 30 जून, रविवार सुबह 11:00 बजे ... हम एक बार फिर धन्यवाद, खुशी, सकारात्मकता साझा करेंगे और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक ताकत का जश्न मनाएंगे. मुझे यकीन है कि आपके पास #MannKiBaat के लिए कहने के लिए बहुत कुछ है. इसे NaMo ऐप ओपन फोरम पर साझा करें.

आखिरी मन की बात में क्या बोले थे पीएम मोदी ?

24 फरवरी को मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. इस मन की बात के दो दिन बाद ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक किय था. इसी मन की बात में उन्होंने कहा था, ‘...मार्च महीने में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वह भी इस बार बतौर प्रत्याशी चुनाव में जा रहे हैं. ऐसे में जब आचार संहिता लागू होगी तो वह मन की बात नहीं कर पाएंगे. लोकतंत्र का सम्मान करते हुए अगली मन की बात मई महीने के आखिरी रविवार को करेंगे.’

Advertisement

इससे पहले  @mygovindia आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने की जानकारी दी गई थी. ट्वीट में कहा गया था कि पीएम मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे. ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 54वें संस्करण के लिए प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके सुझावों और प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement