पिछले साल से अब तक 7 लाख हेक्टेयर कम हुई फसलों की बुवाई

4 नवंबर तक देश में 4.28 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल में गेहूं की बुआई हो चुकी है, तो दक्षिण भारत में धान की रोपाई 9.51 लाख हेक्टेयर में हुई है. दलहन की बात करें तो रबी सीजन में 24.16 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में दालों की बुआई की जा चुकी है.

Advertisement
दक्षिण भारत में धान की रोपाई 9.51 लाख हेक्टेयर में हुई दक्षिण भारत में धान की रोपाई 9.51 लाख हेक्टेयर में हुई

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, अब तक रबी सीजन में कुल 81.5 लाख हेक्टेयर जमीन पर फसलों की बुवाई हो गई है. जबकि पिछले साल इस समय तक रबी फसलों की बुवाई 88.92 लाख हेक्टेयर रहा था.

4 नवंबर तक देश में 4.28 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल में गेहूं की बुआई हो चुकी है, तो दक्षिण भारत में धान की रोपाई 9.51 लाख हेक्टेयर में हुई है. दलहन की बात करें तो रबी सीजन में 24.16 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में दालों की बुआई की जा चुकी है. मोटे अनाज की बुवाई 13.84 और तिलहन की बुआई 29.79 लाख हेक्टेयर इलाके में हुई है.

Advertisement

दक्षिण भारत की बात करें तो यहां पर जाड़ों के मानसून की शुरुआत हो चुकी है. तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. दूसरी तरफ, उत्तर भारत में तापमान में गिरावट का शुरू हो चुका है. लोगों को जाड़ों की बारिश का इंतजार है, ऐसा अनुमान है कि 10 नवंबर के बाद मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बनेगी और उत्तर भारत में गेहूं की बुआई और तेज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement